Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav lashed out at BJP before the counting of Milkipur elections By humiliating PDA by snatching their votes

पीडीए का वोट छीनकर..., मिल्कीपुर चुनाव की गिनती से पहले अखिलेश यादव भाजपा पर बरसे

मिल्कीपुर में हुए उपचुनाव की गिनती से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर भाजपा पर खूब बरसे हैं। अखिलेश ने कहा कि भाजपा पीडीए से वोट देने का अधिकार भी छीन रही है। वोट छीनकर पीडीए को अपमानित कर रही है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
पीडीए का वोट छीनकर..., मिल्कीपुर चुनाव की गिनती से पहले अखिलेश यादव भाजपा पर बरसे

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में पीडीए के लोग एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से बाहर करेंगे। पीडीए देख रहा है कि उनका वोट छीन कर अपमानित किया जा रहा है। भाजपा सरकार में पीडीए के लोगों को सीओ, एसओ की तैनाती नहीं मिल रही है और चुनाव में उन्हें हटा दिया जाता है।

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को नोएडा दौरे के दौरान मीडिया से ये बातें कहीं। मिल्कीपुर में मृतकों के नाम पर वोट डाल दिए गए। किसी के वोट दूसरे लोग डाल दे रहे हैं। चुनाव आयोग को जांच करना चाहिए। शिकायतों पर चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की है? इसीलिए हमने कहा कि चुनाव आयोग मर गया। चुनाव आयोग को जांच करना चाहिए कि मरे लोगों का कैसे वोट डाल दिया गया?

कहा कि भाजपा ने मिल्कीपुर उपचुनाव में फर्जी वोट डालने के लिए पड़ोसी जिलों से कार्यकर्ता बुलाये थे। तमाम गाड़ियां बाहर से आई और जो नहीं है उनका भी वोट डाल दिया। अम्बेडकर नगर का आदमी फर्जी वोटिंग में पकड़ी गई है। अमेठी, सुल्तानपुर, रायबरेली से लोग आये थे। सब जगह की गाड़ियों के नम्बर उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें:मिल्कीपुर चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों को आयोग ने नकारा, SP-BJP को ऐसे दिया जवाब

कहा कि पीठासीन अधिकारियों से बातचीत की रिकार्डिंग है, जिनमें पूछा जा रहा है कि टार्गेट पूरा हुआ कि नहीं। अधिकारियों को 36 और 48 वोट डालने का टार्गेट दिया गया था। बीएलओ, सीओ, एसओ, कौन कहां पोस्ट होगा यह सब पहले से तय था। मिल्कीपुर चुनाव में भाजपा ने हर तरह का षड्यंत्र किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा साजिश और षड्यंत्र करती है। भाजपा लोगों से उनका हक, अधिकार और जो कुछ है उसे छीनने की योजना बनाती रहती है।

गैर कानूनी तरीके से लोगों के अमेरिका जाने के लिए केंद्र की नाकामी

कहा कि भाजपा की कुछ चीजों की पोल खुल गयी है। भाजपा के लोग कहते थे कि देश विश्वगुरु बन गया। अर्थव्यवस्था तीसरे नम्बर पर पहुंचने वाली है। वे आज कल मौन है। अमेरिका से जिस तरह से लोगों को बेड़ियों में वापस भेजा गया। जो अमानवीय व्यवहार किया गया, सभी ने देखा। एक देश के राष्ट्रपति ने अमेरिका की सेना द्वारा भेजे गये लोगों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। अमेरिका को मानना पड़ा। केन्द्र सरकार अमेरिका से बात क्यों नहीं करती। भारत ने अमेरिका को इतना बड़ा बाजार दिया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भारत से अगर गैरकानूनी तरीके से लोग देश छोड़कर अमेरिका गये तो उसके लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार है। अगर लोगों को रोजगार और नौकरी के अच्छे अवसर मिल रहे होते तो 50 लाख रुपये और एक करोड़ रुपये देकर लोग बाहर नहीं जाते। जो लोग पैसा देकर गये हैं। सरकार को उनके पैसे वापस दिलाना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें