टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे, भाजपा की ये पुरानी चाल...यूपी उपचुनाव की तारीख बदलने पर बोले अखिलेश
निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीखों में बदलाव कर दिया है। पहले 13 को वोटिंग होनी थी लेकिन अब 20 नवंबर उपचुनाव को होगा। इसे लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे। ये भाजपा की पुरानी चाल है।
चुनाव आयोग ने सोमवार को त्योहारों को ध्यान में रखते हुए उपचुनाव की तारीखों में बदलाव कर दिया है। पहले 13 नवंबर को वोटिंग होनी थी लेकिन अब 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे। वहीं, मतगणना पहले की तरह की 23 नवंबर को ही होगी। बता दें कि भाजपा और उसकी सहयोगी रालोद ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान को देखते हुए डेट बदलने की मांग की थी। अब अखिलेश यादव ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे।
उपचुनाव की तारीख चेंज होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में मिला है, 'टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे! पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाकी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी। दरअसल बात ये है कि प्रदेश में महा-बेरोज़गारी की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं,वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर यूपी आए हुए हैं और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालने वाले थे। जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं।' अखिलेश ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'ये भाजपा की पुरानी चाल है। हारेंगे तो टालेंगे।
भाजपा ने किया पलटवार
भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘चुनाव की तारीख बदलने की मांग इसलिए की गई क्योंकि यह तारीख हिंदू त्योहार के साथ मेल खा रही थी।’
शुक्ला ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी को हर चीज में राजनीति करनी है, खासकर इस मामले में क्योंकि उन्हें बहुसंख्यक भावना की चिंता कम वोट बैंक की चिंता ज्यादा है।’
इन सीटों पर होगा मतदान
उप्र की कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) समेत नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा।