Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़akash anand angry at udit raj controversial statement demands arrest him in 24 hours mayawati also reacted

24 घंटे में गिरफ्तार करें, उदित राज पर भड़के आकाश आनंद का अल्‍टीमेटम; मायावती का भी आया रिएक्‍शन

  • कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर की गई विवादित टिप्‍पणी पर यूपी में सियासी पारा चढ़ गया है। आकाश आनंद ने उदित राज को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की है। मायावती की भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
24 घंटे में गिरफ्तार करें, उदित राज पर भड़के आकाश आनंद का अल्‍टीमेटम; मायावती का भी आया रिएक्‍शन

कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती को लेकर की गई विवादित टिप्‍पणी पर यूपी में सियासी पारा चढ़ गया है। उदित राज के बयान पर बसपा चीफ के भतीजे और पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर (राष्‍ट्रीय समन्‍वयक) आकाश आनंद ने कड़ी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने यूपी पुलिस से उदित राज की गिरफ्तारी की मांग करते हुए 24 घंटे का अल्‍टीमेटम दिया है। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर उन्‍होंने लिखा- ' मैं यूपी पुलिस से साफ़ कहना चाहता हूँ की 24 घंटे में इन अपराधियों को गिरफ्तार कर क़ानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें नहीं तो देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है, इनको सबक सिखाना मुझे अच्छे से आता है। वहीं इस मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती का भी रिएक्‍शन सामने आया है। मायावती ने कहा है कि कुछ दलबदलू, अवसरवादी और स्वार्थी दलित लोग अपने आक़ाओं को खुश करने के लिए जो अनर्गल बयानबाजी आदि करते रहते हैं उनसे भी बहुजन समाज को सावधान रहने और उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की जरूरत है। क्योंकि वे ’सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति’ मूवमेन्ट से अनभिज्ञ और अपरिचित हैं।

क्‍या कहा था उदित राज ने

बता दें कि कांग्रेस नेता उदित राज ने सोमवार को सोशल मीडिया 'एक्‍स' पर अपने वीडियो पोस्‍ट में कहा, ‘कृष्ण ने कहा था कि न्याय के लिए लड़ो, जरूरत पड़े तो अपने सगे संबंधियों को भी मार दो। बसपा की प्रमुख मायावती ने जो सामाजिक आंदोलन का गला घोंटा है, अब उनका गला घोंटने का वक्त आ गया है।’

ये भी पढ़ें:पहले अशोक को निकाला, अब आकाश आनंद को चेताया; मायावती के नए रुख से क्‍या संकेत?

आकाश आनंद ने दी चेतावनी

उदित राज के इस विवादित बयान पर बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई। आकाश आनंद ने 'एक्‍स' पर अपने लंबे पोस्‍ट में उदित राज को कांग्रेस का चमचा करार दिया। आकाश आनंद ने लिखा, 'लखनऊ में मान्यवर कांशीराम साहेब के कुछ पुराने सहयोगी और कभी भाजपा कभी कांग्रेसी चमचे उदितराज ने साहेब के मिशन पर लंबा चौड़ा ज्ञान दिया है। जबकि उदित राज अपने स्वार्थ के लिए दूसरे दलों में मौका तलाशने के लिए कुख्यात रहे हैं। उसे बहुजन मूवमेंट की चिंता सिर्फ इसलिए है ताकि वो किसी दल की चमचागिरी कर के सांसद या विधायक बन सके। इसका बहुजन समाज के उत्थान से कोई लेना देना नहीं है।'

उन्‍होंने आगे लिखा- 'आज इसकी भाषा में जिस तरह की धमकी है वो हम बहुजन मिशन के करोड़ो सिपाहियों को कतई बर्दाश्त नहीं है।' आकाश आनंद ने पुलिस को अल्‍टीमेटम देते हुए कहा कि ‘मैं यूपी पुलिस से साफ़ कहना चाहता हूँ की 24 घंटे में इन अपराधियों को गिरफ्तार कर क़ानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें नहीं तो देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है, इनको सबक सिखाना मुझे अच्छे से आता है।’

मायावती ने भी साधा निशाना

बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद के बाद खुद बसपा सु्प्रीमो मायावती ने भी निशाना साधा है। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' एक के बाद एक तीन पोस्‍ट करते हुए मायावती ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के जीतेजी और उनके देहान्त के बाद भी, करोड़ों शोषित-पीड़ित दलितों, बहुजनों के लिए उनके आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान के मानवतावादी संघर्ष का हर स्तर पर तिरस्कार करने वाली खासकर कांग्रेस पार्टी कभी भी इनकी सोच-नीतियों पर खरी और विश्वसनीय नहीं हो सकती। अतः विशुद्ध राजनीतिक और चुनावी स्वार्थ के लिए कांग्रेस ’जय बापू, जय भीम, जय मण्डल, जय संविधान’ आदि के नाम पर चाहे जितने भी कार्यक्रम क्यों न कर ले, बाबा साहेब के अनुयाई इनके किसी बहकावे में आने वाले नहीं हैं। वे जागरुक व सतर्क तथा अपने पैरों पर खड़े होने के लिए संघर्षरत हैं।

उन्‍होंने आगे लिखा, ‘ कुछ दलबदलू अवसरवादी व स्वार्थी दलित लोग अपने आक़ाओं को खुश करने के लिए जो अनर्गल बयानबाजी आदि करते रहते हैं उनसे भी बहुजन समाज को सावधान रहने व उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की जरूरत है क्योंकि वे ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ मूवमेन्ट से अनभिज्ञ व अपरिचित हैं।’

ये भी पढ़ें:मायावती का गला घोंटने का समय आ गया: कांग्रेस नेता उदित राज के बिगड़े बोल
ये भी पढ़ें:आकाश आनंद को अल्‍टीमेटम? मायावती ने बताया कौन होगा बसपा का उत्‍तराधिकारी
अगला लेखऐप पर पढ़ें