Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Agriculture Minister Surya Pratap Shahi promise farmers in UP everyone will get fertilizer on time

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का यूपी के किसानों को भरोसा, सभी को समय पर मिलेगा उर्वरक

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उत्तर प्रदेश भर के किसानों को भरोसा दिलाया है कि हर कृषक को समय पर जरूरी सभी प्रकार के उर्वरक उपलब्ध कराए जाएंगे। श्री शाही ने कहा है कि किसानों को फसल बुवाई में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 20 Nov 2024 07:04 AM
share Share

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उत्तर प्रदेश भर के किसानों को भरोसा दिलाया है कि हर कृषक को समय पर जरूरी सभी प्रकार के उर्वरक उपलब्ध कराए जाएंगे। श्री शाही ने कहा है कि किसानों को फसल बुवाई में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्हें उनकी जोत अथवा आवश्यकता के अनुसार उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार का दायित्व है। इससे पहले कृषि मंत्री ने मंगलवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश को प्रेषित की जा रही डीएपी उर्वरक के संबंध में संयुक्त कृषि निदेशक (उर्वरक) एवं उर्वरक विनिर्माता-प्रदायकर्ता संस्था के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा की गई।

बैठक में सर्वप्रथम नवम्बर के लिए केन्द्र सरकार द्वारा आवंटन के सापेक्ष कंपनीवार डीएपी उर्वरक आपूर्ति के संबंध में सभी जानकारी एकत्र की गईं। इस दौरान कृषि मंत्री ने उर्वरक कंपनियों व एजेन्सियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा उर्वरकों की आपूर्ति थोक उर्वरक विक्रेताओं को किए जाने तथा थोक उर्वरक विक्रेताओं द्वारा फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरक पहुंचाने की प्रक्रिया में किसी प्रकार से विलंब न किया जाए। साथ ही कोई भी उर्वरक कंपनियों के द्वारा थोक उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरक के साथ कोई अन्य उत्पाद को टैगिंग न किया जाए।

ये भी पढ़ें:आशा कार्यकर्त्री की मौत पर लखनऊ के CMO का ऐक्‍शन, अस्‍पताल का लाइसेंस किया रद्द

थोक उर्वरक विक्रेताओं द्वारा फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरक समय से पहुंचाया जाए, इसमें होल्डिंग न करें। प्रदेश के सभी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर उर्वरक का विक्रय बोरी में अंकित अधिकतम विक्रय मूल्य से अधिक दर पर बिक्री न कर रहे हो। कालाबाजारी, अधिक मूल्य पर बिक्री, उर्वरकों की होल्डिंग तथा टैगिंग से संबंधित तथ्य प्रकाश में आता है तो तत्काल उसके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र को भी निरस्त करें एवं नियमानुसार विधिक कार्रवाई करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें