Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Agriculture Minister Surya Pratap Shahi did a surprise inspection of fertilizer shops

DAP की किल्लत पर कृषि मंत्री ने खाद दुकानों का किया औचक निरीक्षण, विक्रेताओं में मचा हड़कंप

यूपी के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने बुधवार को राजधानी के निगोहा में खाद की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उनके इस कदम से खाद विक्रेताओं में खलबली मच गई। किसानों का आरोप है कि डीएपी खाद की भारी कमी हो रही है और कुछ व्यापारी इसे ब्लैक में बेचने रहे हैं।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 Nov 2024 08:01 PM
share Share

इन दिनों किसानों को डीएपी खाद की जरूरत है। लेकिन लंबी कतार में खड़े होने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है। आरोप है कि समितियों में खाद की किल्लत बरकार है। मंगलवार को भी कई स्थानों पर खाद नहीं मिलने पर किसानों ने नाराजगी व्यक्त की। इस पर बुधवार को यूपी के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही बुधवार को लखनऊ के निगोहा कस्बे में स्थित खाद की दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान मंत्री ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ चौरसिया खाद व विनोद खाद भंडार जैसी दुकानों का गहनता से निरीक्षण किया। खाद विक्रेताओं में अचानक हुई इस चेकिंग से खलबली मच गई।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने खाद के स्टॉक का मिलान किया और रासायनिक उर्वरकों, कीटनाशक दवाओं सहित अन्य कृषि उत्पादों की जानकारी ली। मंत्री जी ने खाद विक्रेताओं से इन उत्पादों की उपलब्धता और उनके उपयोग के बारे में विस्तार से सवाल किए। निरीक्षण के बाद मंत्री संतुष्ट दिखाई दिए। इस दौरान डीएपी खाद की कमी को लेकर किसानों द्वारा विभिन्न समितियों पर हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर मीडिया में चर्चा हो रही थी।

ये भी पढ़ें:आबकारी विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता, 10 लाख की शराब के साथ तस्कर को दबोचा

किसानों का आरोप है कि डीएपी खाद की भारी कमी हो रही है और कुछ व्यापारी इसे ब्लैक में बेचने की कोशिश कर रहे हैं। इस मुद्दे पर प्रिंट, डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा था। जिस पर मंत्री ने संज्ञान लिया और निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।कृषि मंत्री का यह आकस्मिक निरीक्षण किसानों के मुद्दों पर सरकार की कड़ी नजर और कार्रवाई की ओर इशारा करता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें