Yogi Adityanath s Visit Security Measures Strengthened Ahead of Inauguration of 700 Crore Projects सीएम की सुरक्षा के कड़े प्रबंध, एडीजी-डीआईजी ने देखा चप्पा-चप्पा, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsYogi Adityanath s Visit Security Measures Strengthened Ahead of Inauguration of 700 Crore Projects

सीएम की सुरक्षा के कड़े प्रबंध, एडीजी-डीआईजी ने देखा चप्पा-चप्पा

Agra News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 मई को जनपद में 700 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रशासन ने उच्च अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 17 May 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
सीएम की सुरक्षा के कड़े प्रबंध, एडीजी-डीआईजी ने देखा चप्पा-चप्पा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 19 मई और शनिवार को डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है। सीएम योगी यहां नवीन पुलिस लाइन समेत जनपद में निर्माण होकर तैयार हो चुकी योजनाओं व भवनों का लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी करीब 700 करोड़ रुपये के कार्यों की सौगात जनता को समर्पित करेंगे। सीएम की सुरक्षा व्यवस्था समेत तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार दोपहर को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन एवं डीआईजी अलीगढ़ रेंज ने भ्रमण किया। कार्यक्रम स्थल पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था को देखा। उधर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ डीएम मेधा रूपम ने भी तैयारियों को गति प्रदान की।

अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ व पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ रेंज प्रभाकर चौधरी दोपहर को यहां पहुंचे। उन्होंने नवीन पुलिस लाइन भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, एएसपी राजेश भारती, सीओ सिटी आंचल चौहान, सीओ अमित कुमार, आरआई रविन्द्र मलिक समेत अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एडीजी व डीआईजी ने हेलीपैड स्थल व रुट प्लान को देखा। इस मौके पर एडीजी श्री कुलश्रेष्ठ ने कहा कि, सीएम व डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा प्रबंध किये जा रहे हैं। सीएम यहां नई पुलिस लाइन को लोकार्पित करेंगे। उनके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि, सुरक्षा के सभी प्वाइंटों देखा गया है, जनसभा स्थल पर भी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।