Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराUnique Service Festival for Maharaja Agrasen Jayanti with Free Medical Camp in Agra

अग्रसेन जयंती सेवा महोत्सव में 22 को मल्टी स्पेशलिस्ट मेडिकल कैंप

महाराजा अग्रसेन सेवा समिति और श्री अग्रवाल संघ ट्रस्ट ने श्री अग्रसेन जयंती को सेवा महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। 22 सितंबर को एक मल्टी स्पेशलिस्ट मेडिकल कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 18 Sep 2024 03:37 PM
share Share

-महाराजा अग्रसेन सेवा समिति, लोहमंडी और श्री अग्रवाल संघ ट्रस्ट ने किया पोस्टर विमोचन आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति और श्री अग्रवाल संघ ट्रस्ट इस बार श्री अग्रसेन जयंती को एक अनूठे सेवा महोत्सव के रूप में मनाने जा रहे हैं। महोत्सव के तहत 22 सितंबर को मल्टी स्पेशलिस्ट मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को इसके पोस्टर के विमोचन का किया गया।

इस मौके पर समिति के महासचिव डॉ. वीडी अग्रवाल ने बताया कि उत्सव समाज सेवा को समर्पित होगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकुल गर्ग ने बताया कि इसके अलावा, कैम्प में कान से सुनने की मशीनें, निशुल्क चश्मों का वितरण, और ब्लड शुगर, क्रिएटिनिन, थायरॉइड, कैल्शियम और कोलेस्ट्रॉल जैसी महत्वपूर्ण जांचें भी निशुल्क की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, एक्सरे, सीटी स्कैन जैसी उन्नत जाँचें रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। कोषाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल के अनुसार कैंप में 25 विशेषज्ञ डॉक्टरों का पैनल अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। इसमें 101 निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन होंगे। मरीज़ों को ऑपरेशन के लिए मौके पर ही चिन्हित किया जाएगा, जिससे उन्हें समय पर सटीक और प्रभावी चिकित्सा सेवाएं मिल सकें। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष अनुराग मित्तल, गौरव, राजकिशोर, आशीष, राजीव, नितिन, रजनी, पिंकी, दीपा, सीमा, अंजू प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें