शिक्षक कर्मचारियों ने एनपीएस एवं यूपीएस पेंशन प्रणाली किया विरोध
Agra News - कासगंज में मंगलवार को शिक्षकों और कर्मचारियों ने ब्लैक डे मनाया। उन्होंने कलेक्ट्रेट में एनपीएस और यूपीएस पेंशन प्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन किया। काली पट्टी बांधकर उन्होंने ज्ञापन सौंपा और पुरानी पेंशन...

कासगंज। जनपद के शिक्षक व कर्मचारियों ने मंगलवार को ब्लैक डे मनाया। दर्जनों की संख्या में शिक्षक, कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान एनपीएस, यूपीएस पेंशन प्रणाली का विरोध किया। काली पट्ठी बांधकर प्रदर्शन करने के बाद डीएम की अनुपस्थिति में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। बता दें कि सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारी विभिन्न संगठनों के बैनरतले पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। सरकार की अनदेखी के चलते कर्मचारियों एवं अधिकारियों में आक्रोश बना हुआ है। शिक्षक एवं कर्मचारियों ने अटेवा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अपने तैनाती स्थल पर अपने हाथ में काली पट्टी बांधकर पेंशन प्रणाली का विरोध किया है। साथ ही डीएम कार्यालय पहुंचकर विरोध में प्रदर्शन किया और डीएम की अनुपस्थिति में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष अटेवा योगेश यादव ने सभी शिक्षक कर्मचारियों से एक मई को दिल्ली चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान श्रवण कुशवाह, मलिखान सिंह, हेमलता, विनीता, सुमन, नीरज, उमेश, फुरकान, दिलीप, अरविंद, गौरव, सौरभ, हाशिम बेग, जावेद, मुनेश राजपूत, गजेंद्र यादव, राजेश यादव, राजेंद्र चतुर्वेदी, निलेश चौहान, सुनीता शाक्य, सत्यनारायण, देवेंद्र, नदीम, संजीव, दीपक, रामकिशोर, हर्ष समेत अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।