सोरों में असहाय व श्रद्धालुओं को पांच रुपये में मिलेगा भोजन
Agra News - तीर्थ नगरी सोरों में श्रद्धालुओं के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा पांच रुपये में भोजन की व्यवस्था की जा रही है। शिव गंगा रसोई से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक टोकन वितरित...

सोरों। तीर्थ नगरी सोरों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नगर पालिका परिषद के द्वारा सस्ते भोजन की व्यवस्था की जा रही है। श्रद्धालुओं व असहाय व्यक्तियों के लिए पांच मात्र पांच रुपये में भोजन की थाली मिलेगी। मंगलवार को सोरों नगर पालिका के चेयरमैन रामेश्वर दयाल महेरे ने बताया कि तीर्थ नगरी के हरिपदी गंगा स्थित नगर पालिका सामुदायिक केंद्र पर शिव गंगा रसोई प्रसाद पांच रुपए में भोजन की थाली की शुरूआत बुधवार से होगी। श्रद्धालुओं को सुबह आठ बजे से 10:30 बजे तक भोजना की थाली के टोकन बितरित होंगे। उसके बाद दोपहर दो बजे तक लोगों को भोजन व्यवस्था का बितरण जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।