Shiv Ganga Kitchen Launched in Soron Free Meals for the Needy तीर्थ नगरी में जरूरतमंदों को पांच रुपये में भोजन प्रसादी शुरू, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsShiv Ganga Kitchen Launched in Soron Free Meals for the Needy

तीर्थ नगरी में जरूरतमंदों को पांच रुपये में भोजन प्रसादी शुरू

Agra News - तीर्थ नगरी सोरों में बुधवार से शिव गंगा रसोई का शुभारंभ हुआ। हवन पूजन और दुर्गा आरती के बाद 70 जरूरतमंदों को निशुल्क प्रसादी दी गई। गुरुवार से टोकन की व्यवस्था रहेगी, जिससे श्रद्धालुओं को पांच रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 2 April 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
तीर्थ नगरी में जरूरतमंदों को पांच रुपये में भोजन प्रसादी शुरू

तीर्थ नगरी सोरों में बुधवार से शिव गंगा रसोई का विधिवत् शुभारंभ हो गया है। शुभारंभ की औपचारिकताएं हवन पूजन, दुर्गा आरती के साथ पूरी की गईं। इसके बाद मौजूद 70 जरूरतमंदों को निशुल्क प्रसादी वितरित की गई। साथ ही बताया कि गुरुवार से रसोई में टोकन की व्यवस्था रहेगी। बता दें कि तीर्थ नगरी सोरों में प्रतिदिन ही सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है। इनमें तमाम लोग भोजन की तलाश में रहते हैं। इन जरूरतमंदों को पांच रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए तीर्थ नगरी में शिव गंगा रसोई का शुभारंभ किया गया है। बुधवार को चेयरमैन रामेश्वर दयाल महेरे के आतिथ्य में रसोई के शुभारंभ की औपचारिकताएं यज्ञ हवन पूजन, मां दुर्गा की आरती के साथ हुआ। इसके बाद यहां मौजूद 70 लोगों को निशुल्क प्रसाद भी उपलब्ध कराया गया।

साथ ही बताया गया कि बुधवार से यहां टोकन की व्यवस्था जारी रहेगी। इस दौरान श्री कृष्ण महेरे, हरि गोविंद तिवारी, पार्वती बल्लभ महेरे, सुशील तिवारी, उपेंद्र तिवारी, संपूर्णानंद भारद्वाज, रामगोविन्द महेरे, रामदर्शन महेरे, मदन मोहन दुबे, अतुल तिवारी, नितेश पचौरी, आदित्य कांकोरिया, रमाकांत तिवारी, विजय गोस्वामी, जय सिंह, जयपाल समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।