बारात देखने की कहकर गए युवक का सुबह शव मिलने कोहराम
Agra News - ढोलना थाना क्षेत्र में पथरेकी के निकट एक युवक का शव मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। युवक की पहचान शेष कुमार के रूप में हुई है, जो रात में बारात में गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...
ढोलना थाना क्षेत्र में पथरेकी के निकट एक युवक का शव मिला है। परिजनों ने मारपीट कर युवक की हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को परिजनों की ओर से तहरीर का इंतजार है। पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह पथरेकी गांव गांव के निकट एक युवक का शव मिलने की जानकारी मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। मृतक की शिनाख्त पथरेकी ढोलना निवासी शेष कुमार पुत्र चंद्रपाल के रूप में हुई। इसके बाद परिजन विलाप करते हुए मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि शेष कुमार रात में गांव में आई बारात में घूमने के लिए गया था, इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने रातभर इंतजार किया, सुबह उसका शव मिला है। परिजनों ने मारपीट कर युवक की हत्या का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।