ससुराल में युवक की मौत, हत्या का आरोप
Agra News - मढिया गांव में ससुराल में रह रहे युवक उदयवीर सिंह की मृत्यु हो गई। परिवार ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों...

थाना क्षेत्र के मढिया गांव में ससुराल में रह रहे एक युवक की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंचे युवक के परिवारीजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। मौत की खबर मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बताते चलें कि सहावर थाना क्षेत्र के गांव मढ़िया में ससुराल में उदयवीर सिंह पुत्र पातीराम निवासी सोनोट थाना मारहरा जनपद एटा होली से रहकर अपना इलाज करा रहे था। मंगलवार की देर शाम युवक की ससुराल में ही मृत्यु हो गई। बुधवार की जानकारी मिलने के बाद सोनोट से परिवार के लोग ससुराल गांव मढिया पहुंच गए। परिजनों ने युवक का शव मांगा तो ससुरालीजनों ने देने से इंकार कर दिया। इसके बाद ससुरालीनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों को पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद सहावर इंस्पेक्टर प्रवेश राणा मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल का मौका मुआयना किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर प्रकरण में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।