25 हजार का इनामी कुर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार
कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव शहर में हुए पप्पू हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया गया। स्वाट टीम की मदद से आरोपी की गिरफ्तारी कुर्रा पुलिस ने की। हत्याकांड को अंजाम देकर...
कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव शहर में हुए पप्पू हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया गया। स्वाट टीम की मदद से आरोपी की गिरफ्तारी कुर्रा पुलिस ने की। हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी राजस्थान के गंगा नगर जिले में स्थित पाकिस्तान के बॉर्डर के किनारे एक गांव में जाकर छिप गया था। लेकिन आरोपी अपने घर आया तो पकड़ा गया। एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम को बधाई दी है।
मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने 25 हजार के इनामी की गिरफ्तारी की जानकारी दी। एसपी ने बताया 22 अक्तूबर 2017 को थाना क्षेत्र के ग्राम सहन निवासी पप्पू पुत्र मसीचरन की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में अजय पुत्र रामस्वरूप के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज कराया गया था। अजय धारदार हथियार से पप्पू की हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी न होने पर एसपी की ओर से 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। कुर्रा थाना प्रभारी राजेशपाल सिंह, स्वाट टीम प्रभारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस बल के साथ मंगलवार को तड़के कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम तखरऊ पुल से अजय को गिरफ्तार कर लिया।
भागने के बाद नहीं किया फोन का इस्तेमाल
मैनपुरी। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि 22 अक्तूबर 2017 को पप्पू पुत्र मसीचरन से उसका विवाद हो गया था। विवाद के दौरान उसने चाकू से पप्पू पर हमला बोला जिससे उसकी मौत हो गई थी। वह हत्याकांड को अंजाम देकर राजस्थान के गंगानगर के एक गांव में जाकर रहने लगा था। घटना के बाद उसने मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया। उसने बताया कि कई दिनों से उसे घरवालों की याद आ रही थी। वह घरवालों से मिलने के लिए लौटा था। लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। खुलासे के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, सीओ करहल परमानंद पांडेय भी मौजूद रहे।
बोले अधिकारी..
पप्पू हत्याकांड को अंजाम देकर हत्यारोपी अजय फरार चल रहा था। उसकी उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया था। स्वाट टीम की मदद से कुर्रा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
अजय शंकर राय, एसपी मैनपुरी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।