Kashganj Meeting Kshatriya Community Plans Grand Maharana Pratap Jayanti Celebration महाराणा प्रताप की जयंती पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsKashganj Meeting Kshatriya Community Plans Grand Maharana Pratap Jayanti Celebration

महाराणा प्रताप की जयंती पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा

Agra News - कासगंज में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक हुई, जिसमें महाराणा प्रताप की जयंती और शोभायात्रा को भव्य बनाने पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता ठाकुर संजीव सिंह यदुवंशी ने की। अशोक सिसोदिया ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 2 April 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
महाराणा प्रताप की जयंती पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा

कासगंज। हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक हुई। इसमें आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। इस दौरान आगामी माह में मनाई जाने वाली महाराणा प्रताप की जयंती एवं शोभायात्रा को भव्य बनाने पर चर्चा हुई। समाज बंधुओं से कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विचार विमर्श भी हुआ। बैठक संगठन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ठाकुर संजीव सिंह यदुवंशी एडवोकेट ने की। इस दौरान वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया ने कहा कि क्षत्रिय समाज एकजुट होकर महाराणा प्रताप जयंती शोभायात्रा को सफल बनाना है। उन्होंने बताया कि 29 मई को महाराणा प्रताप की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शूरवीर राणा सांगा के अपमान का बदला सपा से आगामी चुनाव में लिया जाएगा। उन्होंने ने महाराणा प्रताप की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान आनंद चौहान, प्रेमवीर सिंह गुरहर एडवोकेट, ठाकुर वेदव्रत, पवन चौहान, कर्मवीर सिंह चौहान, अनिल चौहान, हृदेश पुंढीर, विजय चौहान, मुकुट चौहान, अजय चौहान, रविंद्र सिंह चौहान, रोरन सिंह पुंढीर, भूपेंद्र सिंह चौहान, अमर सिंह चौहान, संतोष पुंढीर, जितेंद्र पुंढीर ,सुबोध पुंढीर, निर्भय सिसोदिया, सचिन सिसोदिया, सुधीर, शिवम चौहान, दीपक ठाकुर, शिव ठाकुर, बृजभान सिंह, यदुवंश ठाकुर, बृजभान सिंह यदुवंशी, उदय प्रताप सिंह सोलंकी समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।