Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराInauguration of Historic Gwal Baba Mela by MLA Bhagwan Singh Thousands of Devotees Participate

जगनेर में ग्वाल बाबा मेला शुरू

खेरागढ़ के विधायक भगवान सिंह ने ऐतिहासिक ग्वाल बाबा मेले का उद्घाटन किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पर प्रसाद चढ़ाया और मनोकामनाएं कीं। मेला पूर्णमासी से शुरू होता है, जिसमें भक्तगण...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 18 Sep 2024 07:59 PM
share Share

ऐतिहासिक ग्वाल बाबा मेले का उद्धघाटन खेरागढ़ के विधायक भगवान सिंह ने फीता काटकर किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ऊपर पहाड़ी पर 251 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर पर प्रसाद चढ़ा कर मनोकामना की। ग्वाल बाबा का मेला पूर्णमासी से शुरू होता है। राजस्थान और आसपास के गांवों से काफी संख्या में भक्तगण परिक्रमा लगा कर प्रसाद चढ़ा कर मनोकामना करते हैं। भक्तजनों ने नेजे चढ़ाए। पथवारी मंदिर राष्ट्रीय बजरंग दल, अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और युवा सेवा समिति ने पांच दिवसीय भगवान महादेव मां पार्वती, राधाकृष्ण और संकट मोचन हनुमान की झांकियों का आयोजन ग्वाल बाबा परिक्रमा मार्ग पथवारी मवेशी गली में किया गया। मेला कमेटी के प्रबंधक रामकुमार मुखिया, अध्यक्ष चद्रशेखर शर्मा सरपंच, संतोषी उपाध्याय, योगेश, छत्रपाल प्रधान,केशव देव प्रधान, अनिल गर्ग, हरिओम मंत्री, राजू राणा, शिवशंकर उपाध्याय, हरिओम पाठक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रिषि परमार रवि परिहार जिला गौरक्षा प्रमुख राष्ट्रीय बजरंगदल जीतेश ठाकुर जिला अध्यक्ष लखनवीर परमार बजरंगी मौजूद रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें