अवैध संबंध में पति की हत्या
Agra News - बुधवार को थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बौना निवासी युवक का शव घिरोर आगरा रोड पर बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई। मृतक की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अवैध संबंधों का...
बुधवार को थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बौना निवासी युवक का शव घिरोर आगरा रोड पर बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई। मृतक की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अवैध संबंधों का विरोध करने पर युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बुधवार को सुबह करीब चार बजे सीओ सिटी मैनपुरी राकेश पांडेय घिरोर से मैनपुरी जा रहे थे। बजरंग फिलिंग स्टेशन के पास एक युवक का शव नजर आया तो सीओ सिटी ने घिरोर थाना प्रभारी अशोक कुमार को मौके पर बुला लिया। तलाशी के दौरान शव के कपड़ों से ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड आदि मिले। शव के पास मिले मोबाइल नंबर पर जब फोन किया गया तो वह पास में ही नगला बौना का निकला। इसके बाद परिजनों ने मौके पर आकर शव की पहचान वर्षीय सीताराम पुत्र शोभाराम निवासी नगला बौना थाना घिरोर के रूप में की। पहचान होते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
मंगलवार की शाम अवैध संबंधों को लेकर हुआ था विवाद
घिरोर। थाने में मृतक सीताराम के भाई मुन्नालाल ने तहरीर दी है कि मृतक की पत्नी रजनी के गांव के ही शिशुपाल से अवैध संबंध हैं। इन संबंधों को लेकर पति और पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता था। मंगलवार की शाम 4 बजे मृतक और रजनी के बीच शिशुपाल की मौजूदगी में झगड़ा हुआ। इसके बाद मृतक घर से चला गया। बुधवार सुबह उसका शव बरामद हुआ। आरोप लगाया कि शिशुपाल की मदद से रजनी ने अपने पति की हत्या कर दी और शव सड़क के किनारे फेंक दिया। मृतक के दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने इस तहरीर पर पत्नी और उसके कथित प्रेमी शिशुपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
बोले एसपी...
घिरोर कस्बे से आगरा रोड की तरफ शव बरामद हुआ है। भाई की तहरीर पर मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
- अजयशंकर राय एसपी, मैनपुरी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।