143 अतिसंवेदनशील गांवों में अभियान चलाकर होगा सफाई कार्य
Agra News - कासगंज में स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया, डेंगू और संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए 143 अतिसंवेदनशील गांवों की पहचान की है। सीएमओ ने फागिंग, सफाई और जलभराव न होने देने के लिए डीपीआरओ को पत्र लिखा है। 10...

कासगंज। जनपद में मलेरिया, डेंगू व संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सात ब्लाक के अतिसंवेदनशील 143 गांव चिन्हित कर फागिंग व एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए चिन्हित किए हैं। सीएमओ ने इन गांवों में फागिंग, सफाई व जलभराव नहीं होने देने के संबंध में डीपीआरओ के लिए पत्र लिखा है। सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने विगत वर्षों में जिन गांवों में मलेरिया, डेंगू व संक्रामक रोगों के अधिक मामले आए। उन गांवों को अतिसंवेदनशील मानते हुए नालियों की सफाई, फागिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव और तालाबों के किनारे झांड़ियों की सफाई करने और घरों के बाहर जलभराव नहीं होने देने के लिए डीपीआरओ को पत्र लिखा गया है। जनपद सात ब्लाक में जो गांव अतिसंवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। उनमें सोरों ब्लाक में सबसे अधिक 30 गांव है। गंजडुंडवारा के 30 गांव अतिसंवेदनशील हैं। सहावर में 26, सिढ़पुरा में 17 और अमांपुर ब्लाक में 15 अतिसंवेदनशील गांव हैं। डीपीआरओ ने सभी सहायक विकास अधिकारी, सचिव व ग्राम प्रधानों को मलेरिया, डेंगू और संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था और एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के लिए कहा है।
स्वास्थ्य टीमें घरों पर जाकर लोगों को करेंगी जागरूक
कासगंज। जनपद में मलेरिया, डेंगू और संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें 10 अप्रैल से घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी। सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल ने बताया कि संचारी रोग अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें 10 अप्रैल से घर-घर जाकर लोगों को मच्छरों के पनपने के स्थानों के बारे में जागरूक करेंगी। जिससे संक्रामक व मच्छर जनित रोगों की रोकथाम की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।