Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराGanesh Chaturthi Celebration Concludes with Havan at Shri Vard Vallabha Temple Agra

दक्षिण भारतीय पूजन से गणेशोत्सव का समापन

आगरा के श्रीवरद वल्लभा महागणपति मंदिर में श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव का समापन हुआ। मंदिर संस्थापक हरिमोहन गर्ग और साधना गर्ग ने सहस्त्रनाम हवन किया। मुख्य पुजारी पंडित लखन दीक्षित ने बताया कि यह हवन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 17 Sep 2024 03:26 PM
share Share

आगरा। सबका मंगल हो, मेरा मंगल हो, मेरा मंगल हो…, हे मंगलमूर्ति सबका मंगल हो। इसी मंगल कामना के साथ श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव का समापन आगरा− फिरोजाबाद रोड स्थित श्रीवरद वल्लभा महागणपति मंदिर में हुआ। दस दिवसीय महोत्सव के समापन पर मंदिर संस्थापक हरिमोहन गर्ग और साधना गर्ग ने सहस्त्रनाम हवन किया। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित लखन दीक्षित ने बताया कि श्रीगणेश सहस्त्रनाम पाठ हर विघ्न को हरने वाला है। जगत हिताए की मंगल कामना के साथ जब इस हवन को किया जाता है तो मंगल वर्षा होती है। श्रीअनंत चतुर्दशी के पुण्य अवसर पर भगवान महागणपति के सहस्त्रनाम जप करते हुए महापूर्णाहुति और दूर्वा अर्चन किया गया। इसके बाद संध्या बेला में नक्षत्र, कुम्भ, पंच, धूप और शीतल आरती की गई। दक्षिण भारतीय पूजन पद्धति का अनुसरण करते हुए मंदिर में कढ़ी चावल और पूड़ी सब्जी की भोग प्रसादी हुयी। मंदिर प्रबंधक नितिन शर्मा ने बताया कि अनंत चतुर्दशी की सेवा हाथरस निवासी प्रतीक अग्रवाल की ओर से रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें