Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराFlooding and Rain Disrupt Life in Patiali Villages Along Ganga River

बाढ़ व बारिश ने बढ़ाईं कटरी के ग्रामीणों की दिक्कतें

फैक्ट फाइल-फैक्ट फाइल- 76216 क्यूसेक पानी हरिद्वार बैराज से छोड़ा 72667 क्यूसेक पानी बिजनौर बैराज से छोड़ा 142517 क्यूसेक पानी नरौरा बैराज से छो

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 18 Sep 2024 12:47 PM
share Share

पटियाली के गंगा किनारे दर्जनभर गांवों में बाढ़ व बारिश ने ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। गंगा की बाढ़ का पानी गांवों में भरा हुआ है। अत्यधिक बारिश से भी जनजीवन प्रभावित है। इन गांवों में बारिश की वजह से बिजली गुल होने से विद्युत उपकरण काम नहीं कर रहे हैं। ग्रामीण मोबाइल चार्ज भी नहीं कर पा रहे हैं। नरौरा बैराज से गंगा में बुधवार की सुबह छोड़े गए एक लाख 42 हजार क्यूसेक पानी के बाद नदी के जलस्तर में 25 सेंटीमीटर भले ही कम हुआ हो लेकिन ग्रामीणों की दिक्कतें कम नहीं हुई हैं। बाढ़ का पानी आबादी क्षेत्रों तक पहुंचने के बाद ग्रामीण जलभराव के बीच रहने के लिए ही मजबूर हैं। बारिश व बाढ़ से जलभराव की वजह से पशुपालकों को पशुओं के बांधने व चारे का भी संकट हो रहा है। कटरी के गांवों में जलभराव होने से पशुपालक पशुओं को चराने के लिए नहीं ले जा पा रहे हैं। राजेपुर कुर्रा व नगला जयकिशन के आस-पास के दर्जनभर गांवों में फसलें भी पानी में डूब गईं हैं। बुधवार को नदी का जलस्तर कम होने के बाद ग्रामीण थोड़ी राहत महसूस कर रहे थे लेकिन दोपहर बाद से हो रही अत्यधिक बारिश से दिक्कतें और बढ़ी हैं।

फैक्ट फाइल-

76216 क्यूसेक पानी हरिद्वार बैराज से छोड़ा

72667 क्यूसेक पानी बिजनौर बैराज से छोड़ा

142517 क्यूसेक पानी नरौरा बैराज से छोड़ा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें