Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराDr Bhimrao Ambedkar University Announces PhD Counseling and Document Verification Process

20 से होगी पीएचडी की काउंसलिंग

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने करायी थी पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया -पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 9 Sep 2024 12:10 PM
share Share

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने करायी थी पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया -पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा में सफल हुए छात्रों की काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है। पीएचडी कोर्स वर्क के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू होगी। इसमें अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी।

बता दें कि विवि पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023-24 की प्रक्रिया को करा रहा है। प्रवेश परीक्षा के बाद विवि ने पिछले दिनों इसका परिणाम जारी किया था। अब परीक्षा में सफल और प्रवेश परीक्षा से एग्जम्प्ट अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया करायी जाएगी। अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 20, 21 सितंबर विश्वविद्यालय परिसर में होगा। डीन रिसर्च प्रो. बीपी सिंह के अनुसार सभी उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ दो सेट फोटोकॉपी भी साथ लाने होंगे। विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। काउंसलिंग के लिए सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के प्रवेश परीक्षा में 50 प्रतिशत के अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थी पात्र होंगे। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग के लिए 45 प्रतिशत और उससे अधिक अंक वाले योग्य होंगे। प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त करने वाले आवेदन भी काउंसलिंग में प्रतिभाग करेंगे। यह अभ्यर्थी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के नियमित शिक्षक, राष्ट्रीय फेलोशिप से सम्मानित उम्मीदवार, 95 और उससे अधिक प्रतिशत के साथ गेट उत्तीर्ण और इस विश्वविद्यालय के एमफिल अभ्यर्थी जिनके 55 प्रतिशत या उससे अधिक अंक के साथ प्राप्त करने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें