तर्क सिद्ध का विषय है ज्योतिष : डॉ. न्योपाने
Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने किया गया सेमिनार का आयोजन -हाइब्रिड मोड पर किया
-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने किया गया सेमिनार का आयोजन -हाइब्रिड मोड पर किया गया ज्योतिष विषय सेमिनार का आयोजन
आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी हिंदी तथा भाषाविज्ञान विद्यापीठ के संस्कृत विभाग की ओर से ज्योतिष पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। हाइब्रिड मोड पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी श्री गुरु माधवानंद प्रतिभा महाविद्यालय, रूपवास और गुगनराम सोसायटी बोहल हरियाणा के साथ मिलकर आयोजित की गयी। संगोष्ठी ज्योतिष शास्त्र : विविध आयाम विषय पर हुई।
इसमें त्रिभुवन विश्वविद्यालय कीर्तिपुर, नेपाल के डॉ. हेमराज न्योपाने ने ज्योतिष और विज्ञान विषय का संबंध बताते कहा कि ज्योतिष एक तर्क सिद्ध विषय है। डॉ. देशबंधु शर्मा ने कहा कि प्राचीन काल से ही समय का ज्ञान ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिन में सूर्य की स्थिति और रात्रि में चन्द्रमाआदि ग्रह नक्षत्रों की स्थिति से के अनुमान पर आधारित रहा है। डॉ.बृजमोहन शर्मा ने कहा कि ज्योतिष के माध्यम से ग्रह नक्षत्र के प्रभाव से नकारात्मक एवं सकारात्मक समय का ज्ञान होता है। पं. बृज किशोर शास्त्री ने बड़े ही सरलता से शनि की साढ़ेसती ओर उसके उपाय के साथ-साथ गृह निर्माण में ज्योतिष की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। संस्थान के निदेशक प्रो प्रदीप श्रीधर ने बताया कि रामायण काल से ही नामकरण संस्कार एवं विवाह संस्कार के समय कुंडली इत्यादि का विधान रहा है। इतना ही नहीं जब भी हम कोई कार्य करते हैं तो उसके शुभ, अशुभ समय और अच्छे दिन का चयन करते हैं। मंच संचालन संगोष्ठी संयोजक डॉ. वर्षा रानी एवं डॉ. नरेश सिहाग ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।