पटियाली-आगरा, एटा को रोडवेज बस पुन: चलाएं
Agra News - सपा नेता अब्दुल हफीज गांधी ने पटियाली से आगरा एवं एटा से दरियावगंज के लिए रोडवेज बस सेवाओं को पुनः शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कासगंज एआरएम रोडवेज को एक मांगपत्र भेजा है जिसमें बताया गया है कि...

पटियाली से आगरा एवं एटा से दरियावगंज वाया पटियाली रोडवेज बस सेवाओं को पुन: शुरू कराए जाने की मांग सपा नेता अब्दुल हफीज गांधी ने की है। इस संबंध में उन्होंने कासगंज एआरएम रोडवेज को मांगपत्र भी लिखा है। मांगपत्र में उन्होंने बताया है कि पटियाली से आगरा जाने वाली नियमित बस सेवा विगत कई माह से बंद है, इससे आम नागरिकों, विद्यार्थियों एवं मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह से एटा से दरियावगंज जाने वाली वाया पटियाली बस सेवा भी बंद है। जबकि इस मार्ग से बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी पटियाली तहसील के लिए आवागमन करते थे।
मांग की है कि पटियाली से आगरा जाने वाली बस सेवा को पुनः चालू किया जाए, एटा से दरियावगंज वाया पटियाली, लोहरीखेड़ा बस सेवा पुनः सुचारू की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।