Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराCleanliness Drive Launched in Agra C D Waste Removal Initiative

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उठाया 97 टन मलबा

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत, नगर निगम ने सीएनडी वेस्ट उठान के लिए सफाई अभियान शुरू किया। ताजगंज जोन से शमसाबाद रोड तक 97 टन मलबा उठाया गया। सहायक नगर अधिकारी अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि अभियान...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 16 Sep 2024 01:46 PM
share Share

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर निगम द्वारा मुख्य मार्गों से सीएनडी वेस्ट उठान के लिए सोमवार से अभियान शुरू किया गया। इसके तहत ताजगंज जोन के मुख्य मार्ग अमर होटल से लेकर एकता पुलिस चौकी शमसाबाद रोड तक सफाई अभियान चलाया गया। इसमें 10 बड़े ट्रेक्टर और तीन जेसीबी के माध्यम से 97 टन मलबा उठाकर कुबेरपुर स्थित खत्ताघर पहुंचाया गया। सहायक नगर अधिकारी अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत चलाये जा रहे इस अभियान का प्रभारी एसएफआई संजीव यादव को बनाया गया है। उनके नेतृत्व में ही ये अभियान निरंतर चलेगा। इस काम में विभिन्न जोन के 30 सफाई मित्रों को लगाया गया है। शमसाबाद रोड पर ही सौ फुटा से पंचवटी तक भी अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हरीपर्वत जोन में सिकंदरा मंडी से वाटर वर्क्स के दोनों ओर, हरीपर्वत और छत्ता जोन में भगवान टाकीज से प्रतापपुरा चौराहे तक रोड के दोनों तरफ, एमजी रोड टू, लोहामंडी जोन में सिकंदरा चौराहे से बोदला कोठी मीना बाजार होते हुए सुभाष पार्क तक और छत्ता जोन में रामबाग से हाथरस रोड नुनिहाई तक ये अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए अपील की गई कि वे सार्वजनिक स्थल पर कचरा न डालें। शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में नगर निगम का सहयोग करते हुए अपना बहुमूल्य योगदान दें। सार्वजनिक स्थल पर गंदगी करने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें