डेढ़ दर्जन परीक्षार्थियेां ने छोड़ा इंटरमीडिएट अंग्रेजी का पेपर
Agra News - जनपद में सीबीएसई द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा में 874 में से 857 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों ने खुशी मनाई। कई विद्यार्थियों ने पेपर को सरल...

जनपद में चल रहीं सीबीएसई परीक्षाओं के तहत मंगलवार को इंटरमीडिएट अंग्रेजी कोर विषय का पेपर हुआ। परीक्षा में पंजीकृत 874 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 857 सम्मिलित हुए जबकि 17 अनुपस्थित रहे। पेपर अच्छा होने की वजह से केंद्रों के बाहर ही परीक्षार्थी खुशी मनाते हुए दिखाई दिए। सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट अंग्रेजी कोर विषय के पेपर के लिए जेपी पब्लिक एकेडमी में 301 विद्यार्थी पंजीकृत रहे। जबकि 298 ने परीक्षा दी और तीन अनुपस्थित रहे। सोरों के एनआर पब्लिक स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर पंजीकृत 257 के सापेक्ष 255 उपस्थित रहे और दो ने अनुपस्थिति दर्ज कराई। इसी तरह से सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में परीक्षा के लिए 316 परीक्षार्थियों का पंजीकरण था, जबकि यहां 304 ने परीक्षा दी और 12 अनुपस्थित रहे। पेपर खत्म होने के बाद केंद्र से बाहर निकलकर परीक्षार्थियों ने खुशी जाहिर की। परीक्षार्थी आजम, अवनीश, करण, प्रतिभा, गोलू, रामनरेश ने बताया कि पेपर में लेटर, ग्रामर सेक्शन, प्रश्न उत्तर सरल आए, लेकिन पेपर लंबा था। अब अंग्रेजी विषय की परीक्षा की टेंशन खत्म हो गई है। केवल ग्रेडिड सब्जेक्ट ही बचे हैं, जिनकी आसानी से तैयारी की जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।