Blood Donation Camp Organized by Shri Shyam Aastha Family in Memory of Innocent Lives रक्तदान कर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsBlood Donation Camp Organized by Shri Shyam Aastha Family in Memory of Innocent Lives

रक्तदान कर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि

Agra News - राजा की मंडी स्थित अग्रवाल पंचायती धर्मशाला में श्री श्याम आस्था परिवार द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की याद में और पाकिस्तान युद्ध में शहीद जवानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 18 May 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
रक्तदान कर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि

राजा की मंडी स्थित अग्रवाल पंचायती धर्मशाला पर श्री श्याम आस्था परिवार की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ संस्थापक राहुल बंसल, संरक्षक वीरेंद्र मेढ़तवाल और वंदना मेढ़तवाल ने खाटू श्याम बाबा के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर किया। अध्यक्ष दिव्य मेढ़तवाल (शुभम) ने बताया कि यह शिविर पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की स्मृति में आयोजित किया गया। पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए संस्था के पदाधिकारियों ने रक्तदान किया। शिविर में 56 लोगों ने रक्तदान कर देश सेवा में भागीदारी निभाई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अजय बंसल, नीतीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय मित्तल, अमित सिंघल, आयुष जैन, सतीश बंसल, अंकित अग्रवाल, जगदीश बंसल, संजीव गोस्वामी, राजीव तिवारी, विपिन मित्तल, रोहित गर्ग, सुमित मित्तल, हिमांशु अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।