आगरा में प्रदर्शनकारियों ने घेरी सड़कें, कलेक्ट्रेट की ओर कूच
- आगरा में आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर जबर्दस्त प्रदर्शन हुआ। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़कें घेर लीं और कलक्ट्रेट की ओर कूच किया।
एससी एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर बुधवार को ताजनगरी में विरोध प्रदर्शन दिखाई दिया। आंबेडकर पार्क बिजली घर, तारघर मैदान, जूता मंडी से लेकर टेडी बगिया, रामबाग और भगवान टॉकीज से बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट की ओर कूच कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों में दलित, पिछड़ों के सामाजिक संगठन के अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं। सालों के बाद आरक्षण को लेकर बसपा के झंडे दिखाई दे रहे हैं। दलित बाहुल्य इलाकों से युवा, पुरुष, बुजुर्ग हजारों की संख्या में कलेक्ट्रेट की ओर निकले हैं। आलम ये है कि टेडी बगिया से रामबाग मार्ग की एक लेन प्रदर्शनकारियों के कारण जाम में रही। एमजी रोड पर भी निकले प्रदर्शनकारियों के झुंड के कारण पीछे का यातायात प्रभावित दिखा। इन प्रदर्शनकारियों पर नजर रखने के लिए पुलिस आगे-आगे चल रही है। पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए दीवानी चौराहे पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। जानकारों का कहना हैं कि शहरभर से आने वाले प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पर इकट्ठे होंगे। यहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।