Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Agra woman teacher dies of shock even after knowing her daughter is safe in a tragic digital arrest fraud case

मां बचा लो… डिजिटल अरेस्ट, 15 मिनट में 1 लाख दो; बेटी सेफ है ये जानकर भी सदमे में टीचर की मौत,

  • आगरा में साइबर ठगों द्वारा डिजिटल अरेस्ट की कोशिश में शिक्षिका की मौत के मामले में पता चला है कि उनके बेटे ने बेटी से बात करके बता दिया था कि बहन कॉलेज में सेफ है और चिंता की कोई बात नहीं है, फिर भी इस सदमे में उनकी जान चली गई। उन्हें ठग ने बताया था कि बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टीम, आगरा, प्रमुख संवाददाताThu, 3 Oct 2024 06:45 PM
share Share

तुम्हारी बेटी सेक्स स्कैंडल में पकड़ी गई है। जेल जाएगी। बचाना है तो 15 मिनट के अंदर 1 लाख रुपये गूगल पे कर दो। लो बेटी से बात करो। दूसरी तरफ से आवाज आई, मां मुझे बचा लो… मां मुझे बचा लो। कुछ इसी अंदाज में आए फोन ने राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल, अछनेरा में तैनात सहायक अध्यापिका मालती वर्मा की जान ले ली। पति ने इस संबंध में जगदीशपुरा थाने में तहरीर दी है। बेटे का आरोप है कि उनकी मां की मौत डिजिटल अरेस्ट की वजह से हुई है जिन्हें फोन पर बताया गया था कि उनकी बेटी को सेक्स रैकेट में पकड़ा गया है।

टीचर के बेटे दीपांशु राजपूत ने बताया कि मां स्कूल में थीं। 30 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे उनके पास व्हाट्स एप कॉल आया। डीपी में फोटो किसी वर्दी वाले की थी। मां ने फोन उठाया तो उसने कहा कि तुम्हारी बेटी सेक्स स्कैंडल में पकड़ी गई है। उसे बचाना है तो जैसा कहता हूं, वैसा करो। मां को इस बात से गहरा धक्का लगा। वह बुरी तरह घबरा गईं। दीपांशु ने बताया कि बेतरह घबराई हुई उसकी मां ने उसे फोन किया और पूरी बात बताई। उसने मां से वो नंबर मांगा जिससे फोन आया था। मां ने नंबर दे दिया और कहा कि तत्काल इस नंबर पर एक लाख रुपये वो ट्रांसफर कर दे। पैसा नहीं पहुंचा तो पता नहीं क्या होगा।

भारत में डिजिटल अरेस्ट का सबसे बड़ा फ्रॉड, 7 दिन में PGI की डॉक्टर से 2.81 करोड़ रुपए की साइबर ठगी

दीपांशु ने देखा कि जिस नंबर से फोन आया था वह +92 से शुरू था जो पाकिस्तान का कोड है। उसने तुरंत अपनी बहन को वीडियो कॉल किया। बहन बी.फार्मा कर रही है। वह कॉलेज में थी। बहन से बात करने के बाद दीपांशु ने मां को फोन किया और उन्हें बताया कि बहन कॉलेज में सेफ है और उसकी बात हो गई। वो घबराएं नहीं। इस दौरान साइबर ठग ने टीचर को लगातार दस से अधिक फोन किए।

कवयित्री अनामिका अंबर की सास को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश, पाकिस्तान से आई कॉल

दीपांशु ने बताया कि मां बुरी तरह सहम गईं। उन्हें पसीना आने लगा। तबीयत बिगड़ने पर वह घर चल दीं। घर आकर भी उन्हें भारी घबराहट हो रही थी। गैस बनने की वजह से दिक्कत होगी, ये सोचकर उन्हें पहले ईनो पिलाया फिर कोल्ड ड्रिंक दी। तबीयत में सुधार नहीं होने पर हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मालती देवी के पति शिव चरन सिंह ने जगदीशपुरा थाने में तहरीर दी है। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि शिकायत पर साइबर सेल टीम ऐक्शन ले रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें