Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After the rain, winter gained momentum, schools up to class 8 closed in Meerut and Saharanpur

बारिश के बाद सर्दी ने पकड़ी रफ्तार, मेरठ समेत दो जिलों में 8वीं तक के स्कूल आज बंद, यहां 12वीं तक की छुट्टी

  • पश्चिमी यूपी में हुई बारिश के बाद मौसम ने करवट ली है। बारिश के चलते सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है। सर्दी और बारिश को देखते हुए मेरठ और सहारनपुर में 28 दिसंबर को आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का डीएम ने आदेश जारी किया है।

Dinesh Rathour मेरठ, सहारनुपर, मुजफ्फरनगर, हिन्दुस्तान टीमSat, 28 Dec 2024 07:20 AM
share Share
Follow Us on

पश्चिमी यूपी में हुई बारिश के बाद मौसम ने करवट ली है। बारिश के चलते सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है। सर्दी और बारिश को देखते हुए मेरठ और सहारनपुर में 28 दिसंबर को आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का डीएम ने आदेश जारी किया है। 29 दिसंबर को रविवार होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे। जबकि मुजफ्फरनगर में 12वीं तक स्कूलों की छुट्टी की गई है। ऐसे में देखा जाए तो एक साथ दो दिन स्कूलों की छुट्टी का मजा मिलेगा।

डीएम के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी(बीएसए) ने शुक्रवार की रात आदेश जारी कर लगातार हो रही बारिश और ठंड को देखते हुए कक्षा-नर्सरी से कक्षा-8 तक के स्कूलों में 28 दिसंबर को अवकाश की घोषणा की है। आदेश में कहा गया है कि परिषदीय विद्यालयों में चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा अवकाश के पश्चात विद्यालय खुलने पर निर्धारित तिथियों पर परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कराई जाएगी। अवकाश का यह आदेश समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, सभी बोर्ड, मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर सख्ती से लागू होगा।

सहारनपुर में दिनभर बूंदाबांदी, न्यूनतम पारा 9.8 डिग्री सेल्सियस

वर्तमान में मौसम किसी भी आमजन की समझ से परे हैं। मौसम बदलने से ठंड के कारण जहां लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। दिनभर हुई बूंदाबांदी ने आमजनों का जनजीवन प्रभावित किया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शुक्रवार को दिनभर बूंदाबांदी के चलते मौसम में कड़ी सर्दी का एहसास हुआ। बूंदों के गिरने से मौसम ठंडा बना रहा।

बूंदाबांदी के चलते आमजन सर्दी से बचाव करते हुए घरों से बाहर निकलने में कतराते दिखाई दिए। खासकर बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से अधिक परेशानी होती दिखी। साथ ही सड़क पर वाहनों की गति भी धीमी हो गई। आमतौर पर व्यस्त रहने वाली सड़कों पर शुक्रवार को चहल-पहल कम दिखाई दी। कामकाज के सिलसिले से बाहर निकले लोग छाता लगाकर बाहर निकलते दिखाई दिए।

कई स्थानों पर बनी जलभराव की स्थिति

शुक्रवार को कोई खास बारिश नहीं हो सकी, लेकिन हल्की बूंदाबांदी के चलते ही शहर में कई स्थानों पर जलभराव जैसी समस्या देखने को मिली। घर से बाहर निकलने में कतराए लोग बूंदाबांदी के चलते शुक्रवार को लोग घरों से बाहर निलकने से कतराते नजर आए। केवल जरूरी काम से ही कम संख्या में लोग घरों से बाहर निकलते दिखें। सर्दी से छुटकारा पाने को लेकर लोग प्रयास करते दिखें। इस दौरान लोग अलाव का सहारा लेते हुए दिखायी दिए। बूंदाबांदी से लोग परेशान दिख रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें