Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After the firing incident policemen who went to raid were attacked 3 people including the inspector were

यूपी में गोलीबारी की घटना के बाद दबिश देने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर हमला, दरोगा समेत तीन घायल

  • सहारनपुर में दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प और गोलीबारी के बाद दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर हमला बोल दिया गया। इस घटना में दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

Pawan Kumar Sharma भाषा, सहारनपुरSun, 22 Sep 2024 07:55 PM
share Share

यूपी के सहारनपुर जिले में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प और गोलीबारी के बाद दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस ने इस मामले अभी तक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गागलहेडी थाना क्षेत्र के ग्राम कैलाशपुर में शनिवार देर रात एक ही समुदाय के दो पक्षों मे किसी बात को लेकर कहासुनी होने पर एक पक्ष ने ताबड़तोड गोलिया चलाईं, जिससे तीन लोग घायल हो गये। सूचना मिलते ही गागलहेडी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जब वापस कैलाशपुर एक हमलावर के घर पर दबिश देने के लिए पहुंची तो एक आरोपी भागकर एक घर में घुस गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के हाथ में धारदार हथियार था।

एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पुलिस जब उसे पकड़ने के लिए उसके घर में गयी तो उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे दो उप निरीक्षक (दरोगा) किशन वीर व परवेश शर्मा और एक सिपाही मुकेश यादव घायल हो गये। पुलिस दल पर हमले की सूचना मिलते ही घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिये एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया।

ये भी पढ़ें:श्रावस्ती में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो के बीच चले पथराव, 23 गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि तीन घायलों में से एक दरोगा की हालत गंभीर है, जिन्हें ‘हायर सेन्टर’ रेफर किया गया। वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है। अभी तक एक आरोपी शहरोज (32) को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस दल पर हमला करने व गोलीबारी करने वालों की तलाश जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें