Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After the big victory in UP by election CM Yogi reiterated that if he divides he will cut congratulated him like this

सपा और इंडिया गठबंधन के लूट और झूठ के खत्म होने की उद्घोषणा है यूपी उपचुनाव, जीत के बाद बोले योगी

यूपी उपचुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर से अपना नारा बटेंगे तो कटेंगे दोहराया है। इसके साथ ही उन्होंने एक हैं तो सेफ हैं भी जोड़ा है। सीएम योगी ने जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 04:33 PM
share Share
Follow Us on

यूपी उपचुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज की जीत दिखाती है कि पीएम मोदी के संकल्पों को जनता का आशीवार्द प्राप्त है। जनता ने यह बता दिया है कि सपा और इंडिया गठबंधन के लूट और झूठ के खत्म होने की उद्घोषणा ही यह चुनाव है। सीएम योगी ने यूपी और महाराष्ट्र में मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। कहा कि देश में विरासत और विकास का समन्वय देखने को मिला है। यूपी में नौ में से सात सीटों पर भाजपा गठबंधन को मिली जीत पीएम मोदी के अभियान के प्रति समर्पित है। सीएम योगी ने बंटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे भी दोहराया। सीएम योगी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है। देश की जनता ने नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह खारिज कर दिया है। भाजपा गठबंधन ने 52 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं।

सीएम योगी ने एक्स पर भी अपना नारा बटेंगे तो कटेंगे दोहराया है। इसके साथ ही उन्होंने एक हैं तो सेफ हैं भी जोड़ा है। महाराष्ट्र में भाजपा को मिली भारी जीत और यूपी उपचुनाव में नौ में से सात सीटें जीतने के बाद सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भाजपा कार्यकर्ताओं को बड़ी जीत के लिए बधाइयां भी दीं।

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व और मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों और समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! इसके साथ ही सीएम योगी ने लिखा कि बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे।

एक अन्य पोस्ट में सीएम योगी ने कहा कि महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव-2024 में भाजपा-महायुति को मिली ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सुरक्षा, समृद्धि एवं सुशासन पर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद है। महाराष्ट्र की इस ऐतिहासिक विजय के लिए भाजपा के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और जनता-जनार्दन का अभिनंदन। इसके साथ ही अंत में एक हैं तो 'सेफ' हैं, भी लिखा।

गौरतलब है कि भाजपा गठबंधन ने यूपी की नौ में से सात सीटों पर कब्जा कर लिया है। सपा को केवल दो सीटों से ही संतोष करना पड़ा है। भाजपा ने फूलपुर, मझवां, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद और खैर सीटें जीती हैं। भाजपा की सहयोगी रालोद ने मीरापुर सीट जीती है। सपा ने सीसामऊ और करहल पर कब्जा बरकरार रखा है। पिछले चुनाव से तुलना करें तो भाजपा गठबंधन ने सपा से दो सीटें छीन ली हैं। भाजपा के पास पहले चार सीटें थीं, अब सात हो गई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें