रोहिंग्या पर ऐक्शन के बाद अब पाक-चीनी नागरिक के छिपे होने के पत्र से हड़कंप, सीओ एलआईयू को जांच
- यूपी के गोरखपुर में रोहिंग्या पर ऐक्शन के बाद अब पाक-चीनी नागरिक के छिपे होने के पत्र से हड़कंप मच गया है। सहारा एस्टेट में रहने वाले एक इंजीनियर के पत्र की सत्यता की जांच सीओ एलआईयू को सौंपी गई है।

गोरखपुर के पिपराइच थाने में 50 अज्ञात रोहिंग्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद अब शहर की एक पॉश कॉलोनी के चार फ्लैटों में पाकिस्तान और चीनी नागरिक के छिपे होने के पत्र ने सनसनी फैला दी है। सहारा एस्टेट में रहने वाले एक इंजीनियर के पत्र की सत्यता की जांच सीओ एलआईयू को सौंपी गई है। पत्र में लिखा गया है कि फ्लैट में दो रशियन महिलाएं भी आती हैं और रात में ड्रग्स का धुंआ उड़ाया जाता है। यहां से ड्रग्स की खरीद-फरोख्त भी की जा रही है। आरोपों में सच्चाई है या फिर पेशबंदी है, इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, सहारा एस्टेट में रहने वाले एक इंजीनियर के नाम से डीएम के पास पत्र आया है। पत्र को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखा गया है। पत्र में लिखा गया है कि पिछले कुछ दिनों से चार फ्लैट में संदिग्ध लोग रहते हैं। इसमें से एक शख्स अपनी कार के डैशबोर्ड पर पुलिस की टोपी रखता है, वह सबसे खुद को पुलिसकर्मी बताता है, लेकिन वह पुलिस वाला नहीं है। उसी की मदद से छिपे पाकिस्तान व चीन के नागरिक अपनी गलत गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। उसने एक फिल्म का भी जिक्र किया है, जिसमें अपराध के तरीकों को दिखाया गया है।
इंजीनियर ने आशंका जाहिर की है कि फिल्मी अंदाज में यह लोग अपराध को अंजाम दे रहे हैं और खुद को बचाने के लिए दिन में छिपकर रहते हैं। शाम में इनके घरों पर लोगों का आना-जाना बढ़ जाता है। डीएम ने पत्र एसएसपी को भेजा। इसके बाद एसपी सिटी ने पूरे मामले की जांच सीओ एलआईयू को सौंपी है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पत्र के माध्यम से मिली जानकारियों की जांच कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।