Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After the action on Rohingya in Gorakhpur now there is a stir due to the letter of hiding of Pak-Chinese citizen

रोहिंग्या पर ऐक्शन के बाद अब पाक-चीनी नागरिक के छिपे होने के पत्र से हड़कंप, सीओ एलआईयू को जांच

  • यूपी के गोरखपुर में रोहिंग्या पर ऐक्शन के बाद अब पाक-चीनी नागरिक के छिपे होने के पत्र से हड़कंप मच गया है। सहारा एस्टेट में रहने वाले एक इंजीनियर के पत्र की सत्यता की जांच सीओ एलआईयू को सौंपी गई है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
रोहिंग्या पर ऐक्शन के बाद अब पाक-चीनी नागरिक के छिपे होने के पत्र से हड़कंप, सीओ एलआईयू को जांच

गोरखपुर के पिपराइच थाने में 50 अज्ञात रोहिंग्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद अब शहर की एक पॉश कॉलोनी के चार फ्लैटों में पाकिस्तान और चीनी नागरिक के छिपे होने के पत्र ने सनसनी फैला दी है। सहारा एस्टेट में रहने वाले एक इंजीनियर के पत्र की सत्यता की जांच सीओ एलआईयू को सौंपी गई है। पत्र में लिखा गया है कि फ्लैट में दो रशियन महिलाएं भी आती हैं और रात में ड्रग्स का धुंआ उड़ाया जाता है। यहां से ड्रग्स की खरीद-फरोख्त भी की जा रही है। आरोपों में सच्चाई है या फिर पेशबंदी है, इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, सहारा एस्टेट में रहने वाले एक इंजीनियर के नाम से डीएम के पास पत्र आया है। पत्र को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखा गया है। पत्र में लिखा गया है कि पिछले कुछ दिनों से चार फ्लैट में संदिग्ध लोग रहते हैं। इसमें से एक शख्स अपनी कार के डैशबोर्ड पर पुलिस की टोपी रखता है, वह सबसे खुद को पुलिसकर्मी बताता है, लेकिन वह पुलिस वाला नहीं है। उसी की मदद से छिपे पाकिस्तान व चीन के नागरिक अपनी गलत गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। उसने एक फिल्म का भी जिक्र किया है, जिसमें अपराध के तरीकों को दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें:अब जमीन भी कब्‍जाने लगे रोहिंग्‍या? मारपीट के बाद BJP नेत्री ने 50 पर कराया केस

इंजीनियर ने आशंका जाहिर की है कि फिल्मी अंदाज में यह लोग अपराध को अंजाम दे रहे हैं और खुद को बचाने के लिए दिन में छिपकर रहते हैं। शाम में इनके घरों पर लोगों का आना-जाना बढ़ जाता है। डीएम ने पत्र एसएसपी को भेजा। इसके बाद एसपी सिटी ने पूरे मामले की जांच सीओ एलआईयू को सौंपी है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पत्र के माध्यम से मिली जानकारियों की जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।