Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After the accident in Gonda there was looting on the road for oil villagers rushed with buckets and cans

तेल के लिए सड़क पर मच गई लूट, बाल्टी और डिब्बे लेकर उमड़ पड़े ग्रामीण, पुलिस ने संभाला मोर्चा

  • यृपी में गोंडा-बलरामपुर हाईवे पर तेज से भरा टैंकर बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया। हादसे के बाद टैंकर से बह रहे तेल को भरने के लिए लोग बाल्टी और डिब्बे लेकर उमड़ पड़े। तेल के लिए लूट मच गई। पुलिसकर्मियों ने तेल भरने आए भीड़ को किसी तरह से हटाया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 08:37 AM
share Share
Follow Us on
तेल के लिए सड़क पर मच गई लूट, बाल्टी और डिब्बे लेकर उमड़ पड़े ग्रामीण, पुलिस ने संभाला मोर्चा

गोंडा-बलरामपुर हाईवे पर पड़ोसी देश नेपाल जा रहा विमान ईंधन (एटीएफ यानि एविएशन टर्बाइन फ्यूल) से भरा टैंकर बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया। पेड़ से जोरदार भिड़ंत में टैंकर की केबिन में बैठा खलासी घायल हो गया जबकि चालक को भी हल्की-फुल्की चोटें आई। मौके पर जुटे लोगों ने क्षतिग्रस्त टैंकर के खलासी को बाहर निकाला। उधर, हादसे के बाद तेल के लिए लूट मच गई। टैंकर से बह रहे तेल को भरने के लिए लोग बाल्टी और डिब्बे लेकर उमड़ पड़े। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों और कोतवाली इटियाथोक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला।

लखनऊ से नेपाल आयल निगम के टैंकर में विमान ईंधन लेकर चालक प्रशांत खलासी प्रदीप राना के साथ नेपाल के भैरहवा के लिए निकला। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब सात बजे गोंडा-बलरामपुर हाईवे पर पारासराय के पास चालक को झपकी आने से टैंकर बेकाबू होकर बायीं तरफ लगे पेड़ से जा टकराया।

हादसे में टैंकर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और केबिन में बैठा खलासी प्रदीप राना बुरी तरह घायल हो गया। टैंकर चालक प्रशांत को भी हल्की-फुल्की चोटें आई है। हादसे के बाद वहां पहुंचे कैलाशनाथ चौधरी ने आसपास के लोगों की मदद से खलासी प्रदीप राना को बाहर निकाला और डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी और कोतवाली इटियाथोक पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। गनीमत यह थी जिस दौरान यह हादसा हुआ उस दौरान मार्ग पर कोई भी राहगीर नहीं जा रहा था। इस बीच टैंकर से तेल का रिसाव शुरू हो गया। आसपास के लोग गैलन और बाल्टी लेकर तेल को भरने के लिए पहुंच गए। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तेल भरने आए भीड़ को किसी तरह से हटाया।

फायर ब्रिगेड के मुख्य आरक्षी नितेश शुक्ला ने टैंकर की जांच पड़ताल कर चालक से पूछताछ की। टैंकर चालक प्रशांत ने हादसे की जानकारी नेपाल आयल निगम के अधिकारियों को फोन करके दी। नेपाल आयल निगम के अधिकारियों ने भी अपने स्तर से जांच पड़ताल की है।

ये भी पढ़ें:पुलिसकर्मी ने रेप कर बनाई अश्लील वीडियो, 3 साल से महिला का हराम कर रखा है जीना

गोंडा-बलरामपुर हाईवे पर पड़ोसी देश नेपाल जा रहा विमान ईंधन (एटीएफ यानि एविएशन टर्बाइन फ्यूल) से भरा टैंकर बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया। पेड़ से जोरदार भिड़ंत में टैंकर की केबिन में बैठा खलासी घायल हो गया जबकि चालक को भी हल्की-फुल्की चोटें आई। मौके पर जुटे लोगों ने क्षतिग्रस्त टैंकर के खलासी को बाहर निकाला। उधर, हादसे के बाद तेल के लिए लूट मच गई। टैंकर से बह रहे तेल को भरने के लिए लोग बाल्टी और डिब्बे लेकर उमड़ पड़े। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों और कोतवाली इटियाथोक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला।

लखनऊ से नेपाल आयल निगम के टैंकर में विमान ईंधन लेकर चालक प्रशांत खलासी प्रदीप राना के साथ नेपाल के भैरहवा के लिए निकला। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब सात बजे गोंडा-बलरामपुर हाईवे पर पारासराय के पास चालक को झपकी आने से टैंकर बेकाबू होकर बायीं तरफ लगे पेड़ से जा टकराया।

हादसे में टैंकर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और केबिन में बैठा खलासी प्रदीप राना बुरी तरह घायल हो गया। टैंकर चालक प्रशांत को भी हल्की-फुल्की चोटें आई है। हादसे के बाद वहां पहुंचे कैलाशनाथ चौधरी ने आसपास के लोगों की मदद से खलासी प्रदीप राना को बाहर निकाला और डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी और कोतवाली इटियाथोक पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। गनीमत यह थी जिस दौरान यह हादसा हुआ उस दौरान मार्ग पर कोई भी राहगीर नहीं जा रहा था। इस बीच टैंकर से तेल का रिसाव शुरू हो गया। आसपास के लोग गैलन और बाल्टी लेकर तेल को भरने के लिए पहुंच गए। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तेल भरने आए भीड़ को किसी तरह से हटाया।

फायर ब्रिगेड के मुख्य आरक्षी नितेश शुक्ला ने टैंकर की जांच पड़ताल कर चालक से पूछताछ की। टैंकर चालक प्रशांत ने हादसे की जानकारी नेपाल आयल निगम के अधिकारियों को फोन करके दी। नेपाल आयल निगम के अधिकारियों ने भी अपने स्तर से जांच पड़ताल की है।

|#+|

क्या होता है एटीएफ

टैंकर चालक प्रशांत ने बताया कि लखनऊ में पेट्रोलियम ऑयल डिपो से टैंकर में विमान ईंधन भरने के बाद शनिवार की तड़के नेपाल के भैरहवा के लिए निकला था। दरअसल एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) को जेट ए-1 तेल भी कहा जाता है। आम बोलबाल की भाषा में इसे विमान ईंधन कहते हैं। विमानन सेक्टर से जुड़े कर्मी राशिद अंसारी ने बताया मूलत: यह तेल जेट विमान, नागरिक और सैन्य विमान में इस्तेमाल होता है। यह केरोसिन आधारित रंगहीन ईंधन है। यह तेल ज्वलनशील है लेकिन विस्फोटक क्षमता कम होती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें