शादी के बाद मायके आई महिला प्रेमी संग फरार, पति और भाई ने गन्ने के खेत में कर डाला जघन्य अपराध
- यूपी के बागपत में शादी के बाद अपने मायके आई नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इसकी जानकारी जब उसके पति को हुई तो वह भी अपनी ससुराल पहुंच गया और पूरे मामले की जानकारी की।
यूपी के बागपत में शादी के बाद अपने मायके आई नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इसकी जानकारी जब उसके पति को हुई तो वह भी अपनी ससुराल पहुंच गया और पूरे मामले की जानकारी की। इसके बाद पति और नवविवाहिता के भाई ने मिलकर गन्ने के खेत में जघन्य अपराध कर डाला। दरअसल नवविवाहिता के प्रेमी संग फरार होने के बाद उसका पति और भाई इतना बौखला गया कि उसने हत्या कर दी। इसके बाद नवविवाहिता शव को जंगल में ले जाकर गन्ने के खेत में दबा दिया। पुलिस ने युवती के भाई व पति समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर खेत से शव बरामद किया है।
बिनौली निवासी जगदेव की 22 वर्षीय पुत्री सुमन का पड़ोस के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया, लेकिन सुमन अपने प्रेमी के संग रहने को तैयार थी। इस पर परिजनों ने सुमन की शादी गत 23 नवंबर को हरियाणा के सोनीपत निवासी कृष्ण के साथ कर दी थी। ग्रामीणों के अनुसार एक सप्ताह पहले सुमन अपने मायके आई थी और चार दिन पहले वह अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। इस बात की जानकारी होने पर उसका पति व अन्य ससुराल वाले बिनौली पहुंच गए। उन्होंने युवक के परिजनों पर दबाव बनाया। इस पर समुन का प्रेमी उसके लेकर गांव पहुंच गया।
बताया जाता है कि युवक के परिजनों ने सुमन को उसके परिजनों के हवाले कर दिया था। बुधवार देर रात परिजनों ने सुमन की गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को गन्ने के खेत में दबा दिया। उसके प्रेमी को शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना कर दी। पुलिस ने युवती के पति व भाई को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने पुलिस को सारी कहानी बता दी। इस पर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सुमन के शव को बरामद किया। बिनौली इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया, प्रेम-प्रसंग के चलते परिजनों ने युवती की गला रेतकर हत्या की है। युवती के भाई व पति समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।