Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After Israel laborers will be sent to Japan Scotland earning 1 lakh 38 thousand per month

इजराइल के बाद जापान, स्कॉटलैंड भेजे जाएंगे मजदूर, एक माह की कमाई 1 लाख 38 हजार

इज़राइल के साथ ही जापान, स्कॉटलैंड और गल्फ कंट्री में भी मजदूरों को भेजने की तैयारी हो रही है। भारत से 5000 श्रमिकों को इज़राइल भेजा गया है। यह मजदूर हर माह 1 लाख 38 हजार कमा रहे हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 9 Oct 2024 04:06 PM
share Share

भारत से 5000 श्रमिकों को इज़राइल भेजा गया है। यह मजदूर हर माह 1 लाख 38 हजार कमा रहे हैं। आने वाले समय में 6000 श्रमिकों को इज़राइल भेजा जाएगा। इज़राइल के साथ ही जापान, स्कॉटलैंड और गल्फ कंट्री में भी मजदूरों को भेजने की तैयारी हो रही है। दुनिया भर के देशों से समन्वय स्थापित कर श्रमिकों को लाभ पहुंचाया जाएगा। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने यह बातें अलीगढ़ के खैर में आयोजित श्रमिक जागरूकता व योजनाओं के हितलाभ वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।

खैर स्थित अग्रवाल सेवासदन में आयोजित श्रमिक जागरुकता एवं योजनाओं के हितलाभ वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री ने कहा कि यूपी में श्रमिकों के बच्चे अटल आवासीय योजना में शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य संवार रहे हैं। प्रदेश के होनहार 18 बच्चों को योगी सरकार ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भेजा जो अभी हाल ही में लौटे हैं। श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रदेश के प्रत्येक मंडल में अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की जा चुकी है। जल्द ही प्रदेश के प्रत्येक जिले में अटल आवासीय विद्यालय स्थापित होगा।

श्रमिकों से आहवान करते हुए कहा कि सभी श्रमिक श्रम विभाग में अपना पंजीकरण अवश्य करायें। उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 76 वर्ष हो गये लेकिन पिछले 66 वर्षों में जो भी सरकारें सत्ता में रही उन्होंने गरीबों और श्रमिकों के हित में कोई कार्य नहीं किए, नतीजन आज भी हमारे देश का श्रमिक गरीबी में जीवन यापन करने को मजबूर है। देश में 10 वर्ष पूर्व जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता की बागडोर संभाली तब से निरतंर मिशन अंत्योदय के तहत गरीब परिवारों को योजना से लाभान्वित कर मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संजय शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अटल आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं राजस्थानी नृत्य की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में 13 लाभार्थियों को 30 लाख 29 हजार 607 रूपये की धनराशि का विभिन्न योजनाओं में लाभ दिया गया। इस दौरान महामंत्री शिवनारायन शर्मा, सुशील गर्ग, कालीचरण शर्मा, बबलू रावत, उप श्रम आयुक्त सियाराम, बीएसए राकेश सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शेर सिंह आदि मौजूद थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें