Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After IAS New Year s gift to UP s IPS also 52 officers promoted new posting soon

आईएएस के बाद यूपी के आईपीएस को भी नए साल का तोहफा, 52 अफसर प्रोन्नत, जल्द नई तैनाती

यूपी में आईएएस अफसरों के बाद आईपीएस अफसरों को भी नए साल का तोहफा मिल गया है। पुलिस के 52 आईपीएस अफसरों को प्रोन्नति का आदेश जारी कर दिया गया है। इसके लिए राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 08:58 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में आईएएस अफसरों के बाद आईपीएस अफसरों को भी नए साल का तोहफा मिल गया है। पुलिस के 52 आईपीएस अफसरों को प्रोन्नति का आदेश जारी कर दिया गया है। इसके लिए राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। 31 दिसम्बर को इन अफसरों की विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक हुई थी जिसमें इन्हें प्रोन्नत करने पर सहमति बनी थी। अब गृह मंत्रालय ने इनकी प्रोन्नति का आदेश जारी कर दिया है।

वर्ष 1992 बैच के एडीजी दीपेश जुनेजा को डीजी पद पर प्रोन्नत कर दिया गया है। इसी तरह वर्ष 2000 बैच के तीन अफसरों लक्ष्मी सिंह (पुलिस कमिश्नर नोएडा), प्रशांत कुमार-2 (लखनऊ रेंज के आईजी) और नीलाब्जा चौधरी (एटीएस के आईजी) को एडीजी पद पर प्रोन्नत कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:यूपी के 95 IAS और 70 से अधिक IPS का प्रमोशन, अब बदले जाएंगे पांच जिलों के DM

ये बने आईजी

वर्ष 2007 बैच के नौ आईपीएस अफसरों अमित पाठक,जोगेन्द्र कुमार,रवि शंकर छवि,विनोद कुमार सिंह,भारती सिंह,विपिन कुमार मिश्रा,राकेश प्रकाश सिंह,योगेश सिंह और गीता सिंह को डीआईजी से आईजी पद पर प्रोन्नत करने का आदेश जारी हुआ है।

ये बने डीआईजी

वर्ष 2011 बैच के 25 अफसरों को एसपी से डीआईजी पद पर प्रमोशन दिया गया है। इन अफसरों में शैलेश कुमार पाण्डेय, अजय कुमार, अभिषेक सिंह, देव रंजन वर्मा्रराजेश एस., हेमन्त कुटियाल,शालिनी,स्वप्निल ममगई, डी. प्रदीप कुमार, सूर्य कान्त त्रिपाठी, अरुण कुमार श्रीवास्तव, विकास, राजेश कुमार सक्सेना, डॉ.अरविन्द चतुर्वेदी, आलोक प्रियदर्शी, सुनीता सिंह,राजेश कुमार सिंह,सुधा सिंह, दिनेश सिंह, कमला प्रसाद यादव, राम बदन सिंह, अरविन्द कुमार मौर्य,तेज स्वरूप सिंह, सुभाष चन्द्र शाक्य और हृदेश कुमार हैं।

इन्हें सेलेक्श ग्रेड मिला

वर्ष 2012 बैच के 13 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है। इनमें विजय दुल, घुले सुशील चन्द्रभान, आशीष तिवारी, सचीन्द्र पटेल, विपिन टाडा, प्रताप गोपेन्द्र यादव,अभिषेक यादव,संकल्प,सोमेन बर्मा, यमुना प्रसाद, संतोष कुमार मिश्रा, हेमराज मीना और राजकरन नय्यर हैं।

डीजी एसएन साबत और डीआईजी अमरेन्द्र सिंह सेवानिवृत्त हुए

डीजीपी प्रशांत कुमार ने मंगलवार को रिटायर होने वाले डीजी सीबीसीआईडी डॉ.एसएन साबत और डीआईजी अभिसूचना अमरेन्द्र प्रसाद सिंह को विदाई समारोह में मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। इस दौरान सेवानिवृत्त हुए दोनों अफसरों ने अपने अनुभव भी साझा किए।

वर्ष 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. एसएन साबत ने यूपी में कानून व्यवस्था बनाए रखने में काफी योगदान दिया। अयोध्या व वाराणसी के एएसपी रहते और बाद में आगरा, जालौन, मिर्जापुर के एसपी, वाराणसी, इटावा, मुजफ्फरनगर के एसएसपी रहते हुए उन्होंने पुलिसिंग को नए आयाम दिए। डॉ. साबत वाराणसी, कानपुर और मिर्जापुर के डीआईजी रह चुके हैं। इसके अलावा पुलिस भर्ती बोर्ड में एडीजीपी भी रहे। कुम्भ मेला 2019 में उत्कृष्ट भीड़ प्रबन्धन और फुल प्रूफ सुरक्षा में उनकी अहम भूमिका रही थी।

इसके अलावा डॉ. साबत एडीजी लखनऊ जोन भी नियुक्त रहे। उन्हें वर्ष 2001 में संयुक्त राष्ट्र शांति पदक, 2014 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, 2006 में राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक भी मिला। वर्ष 2020 में कुंभ सेवा पदक और 2021 में यूपी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। उन्हें गृह मंत्रालय द्वारा 2023 में अति उत्कृष्ट सेवा पदक भी मिला।

मूल रूप से बिहार में जन्मे अमरेन्द्र प्रसाद सिंह वर्ष 1995 में प्रान्तीय पुलिस सेवा में चयनित हुये थे। ट्रेनिंग के बाद वह कुशीनगर, रायबरेली, वाराणसी, चित्रकूट के डिप्टी एसपी रहे। इसके बाद एसीओ लखनऊ, सहायक सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में भी तैनात रहे। वर्ष 2016 में आईपीएस संवर्ग में प्रोन्नत होने के बाद जालौन, कन्नौज, सोनभद्र के एसपी भी बने।

वर्ष 2022 में प्रोन्नत होकर डीआईजी बने और अयोध्या रेंज, देवी पाटन रेंज में नियुक्ति पर रहे। अमरेन्द्र सिंह को उत्कृष्ट सेवा पदक के अलावा डीजीपी के प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर) और दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिये पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है। इस मौके पर कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें