फेसबुक पर पुलिसकर्मी को दिल दे बैठी युवती, मिलने के बहाने होटल ले गया प्रेमी, कमरे में तार-तार कर दी इज्जत
- इटावा क्षेत्र की एक युवती से फिराजाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र निवासी एक पुलिसकर्मी ने फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर ली। इसके बाद खुद को पुलिसकर्मी बताने वाला युवक मिलने के बहाने से युवती को एक होटल ले गया।
इटावा क्षेत्र की एक युवती से फिराजाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र निवासी एक पुलिसकर्मी ने फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर ली। इसके बाद खुद को पुलिसकर्मी बताने वाला युवक मिलने के बहाने से युवती को एक होटल ले गया और फिर कमरे में युवती की इज्जत तार-तार कर दी। पीड़िता ने जब पुलिसकर्मी के परिजनों से शिकायत की तो उसके दो भाइयों ने जान से मारने की धमकी देकर युवती को भगा दिया। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।
इटावा क्षेत्र की एक युवती ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी फेसबुक के माध्यम से जुलाई 2024 में पंकज कुमार खटीक निवासी ग्राम बसई मोहम्मदपुर थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद से दोस्ती हुई थी। उस समय प्रेमी ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कानपुर नगर में तैनात बताया। इस दौरान पुलिसकर्मी बताने वाले युवक से लगातार बातचीत होने लगी। 11 अगस्त 2024 को प्रेमी ने पीड़िता को शिकोहाबाद के प्रतापपुर चौराहा के पास बुलाया और पास स्थित एक होटल में ले गया।
शादी का झांसा देकर करता था दुष्कर्म
आरोप है कि आरोपी ने युवती से शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा लेकिन पीड़िता ने कहा कि जब शादी होगी तभी संबंध बनाएंगे। प्रेमी ने युवती को एक ही जाति का हवाला देते हुए कहा कि एक ही समाज के होने के कारण शादी में कोई दिक्क्क्त नहीं है। उसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। प्रेमी ने कहा कि वह युवती की पढ़ाई सहित सभी खर्चे भी उठाएगा तभी से वह लगातार पीड़िता के साथ संबंध बनाता चला आ रहा है।
पति-पत्नी की तरह रहे दोनों
युवती ने बताया कि दोनों पति-पत्नी की तरह कई दिन शिकोहाबाद में रहे। प्रेमी ने पीड़िता से जल्द शादी का वादा किया। युवती का आरोप है कि प्रेमी 19 दिसम्बर से न तो फोन उठा रहा है न पीड़िता से बात कर रहा है।
भाइयों ने जान से मारने की धमकी दी
जब प्रेमी ने फोन नहीं उठाया तो पीड़िता प्रेमी के घर पहुँच गई। आरोप है कि प्रेमी के भाई अनिल, रामौतार ने धमकी दी अगर गांव में नजर आयी तो तुझे जान से मार देंगे। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म और उसके दोनों भाइयों के खिलाफ जान से मारने की धमकी दिए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।