डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल का ऐक्शन, अधिशासी अभियंता समेत 12 अफसरों की रोक दी सैलेरी
- लखीमपुर खीरी डीएम ने जिले के 12 अफसरों का जनवरी महीने की सैलेरी रोक दी है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जनवरी महीने में रैंकिंग में सुधार करें नहीं तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई की जद में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता, जलनिगम के अधिशासी अभियंता भी आए हैं।
यूपी के लखीमपुर खीरी में सीएम डैशबोर्ड पर योजनाओं में फिसड्डी रहने पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने जिले के 12 अफसरों का जनवरी महीने की सैलेरी रोक दी है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जनवरी महीने में रैंकिंग में सुधार करें नहीं तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई की जद में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता, जलनिगम के अधिशासी अभियंता भी आए हैं।
सीएम डैशबोर्ड पर हर महीने योजनाओं की प्रगति के आधार पर रैंकिंग जारी की जाती है। दिसम्बर महीने की जारी रैंकिंग में कई योजनाओं में डी व सी ग्रेड मिली है। समीक्षा के बाद डीएम ने 12 अफसरों का वेतन रोका है। इसमें बीएसए, समाज कल्याण अधिकारी, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग, डीपीआरओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, उपकृषि निदेशक, डीसी एनआरएलएम, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, पर्यटन, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का वेतन रोका गया है। बेसिक शिक्षा की निपुण परीक्षा में ई और एमडीएम में उपस्थिति को सी ग्रेड मिला है।
बाल विकास विभाग की आईसीडीएस पोषण अभियान को डी, समाज कल्याण की सामूहिक विवाह योजना को ई, छात्रवृति को डी और सी, लोक निर्माण विभाग की सड़कों का अनुरक्षण को डी, नई सड़कों के निर्माण को बी, सेतुओं के निर्माण में सी ग्रेड मिला है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-दो को डी, 15वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत को बी, पिछड़ा वर्ग कल्याण की छात्रवृत्ति को डी और सी, किसान सम्मान निधि को डी, एनआरएमएम बैंक क्रेडिट लिंकेज को ई, आरईएस की सड़क और भवन निर्माण में सी और बी, पर्यटन की राज्य योजना बी, अल्पसंख्यक की छात्रवृत्ति सी और जल निगम की हर घर जल योजना को सी ग्रेड मिली है।