अभिनेत्री प्रीति जिंटा आम लड़की की तरह काशी में घूमीं, कभी रिक्शा, कभी पैदल चलीं, भीड़ की भी तारीफ की
वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से आम लोगों के साथ ही तमाम हस्तियों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में बालीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी मां के साथ काशी पहुंचीं। वह बिना किसी वीआईपी प्रोटोकॉल के आम लड़की तरह काशी की सड़कों पर घूमती रहीं।

बालीवुड की मशहूर एट्रेस प्रीति जिंटा महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद काशी भी पहुंचीं। यहां आम लड़की तरह कभी रिक्शा तो कभी टोटो यानी ई रिक्शा की सवारी की। उनकी कार को बैरिकेडिंग के कारण आगे नहीं जाने दिया गया तो वह पैदल ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए निकल गईं। हां, अपने फैन के कारण किसी प्रकार की असविधा न हो इसलिए चेहरे पर मास्क जरूर लगा लिया था। इस दौरान उनकी मां निलप्रभा जिंटा भी साथ रहीं। काशी की सड़कों पर हमेशा दिखाई देने वाली भीड़ की भी प्रीति जिंटा ने तारीफ की। प्रीति जिंटा काशी में इस तरह से घूमने के बाद इतनी प्रभावित हुईं की पूरी यात्रा को फोटो और वीडियो के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
प्रीति ने अपनी काशी यात्रा के वीडियो और फोटो के साथ लिखा कि क्या शानदार एडवेंचरस ट्रिप थी। हम महाकुंभ के बाद महाशिवरात्रि के मौके पर वाराणसी जाकर अपनी ट्रिप एंड करना चाहते थे तो मैंने मम्मी से इस ट्रिप के लिए कहा। लेकिन जब हम वहां पहुंचे तो क्राउड की वजह से सड़क ब्लॉक थीं। एक स्थान के बाद वाहनों की एंट्री पर रोक थी। ऐसे में हम कार से उतर गए। इसके बाद ऑटो रिक्शा किया और फिर साईकिल रिक्शा भी किया। एक प्वाइंट के बाद भीड़ इतनी थी कि हम पैदल ही चल दिए। बिना वीआईपी प्रोटोकॉल बाबा विश्वनाथ का दर्शन भी किया।
प्रीति ने लिखा कि वाराणसी का क्राउड बहुत डीसेंट था और वहां पर कहीं पर भी कुछ भी नेगेटिव नहीं था। इस ट्रिप में कई घंटे लगे लेकिन भगवान के प्रति लोगों की आस्था और इच्छाशक्ति का नतीजा था कि ये सफर कब तय हुआ पता ही नहीं चला। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने इस यात्रा के दौरान अपनी मां को जितना खुश देखा इतना उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था।
प्रीति जिंटा से ठीक पहले रवीना टंडन भी महाकुंभ के बाद वाराणसी पहुंची थी। महाशिवरात्रि की पूरी रात रवीना विश्वनाथ मंदिर धाम में ही रहीं। हालांकि रवीना को बाकायदा वीआईपी प्रोटोकॉल भी मिला था। महाशिवरात्रि की मंगला आरती में वह शामिल हुईं। रवीना ने भी यहां की खूब तारीफ की थी।