Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Acid attack on student due to old enmity in Amroha

अमरोहा में पुरानी रंजिश को लेकर छात्रा पर एसिड अटैक, पुलिस ने बाप-बेटे को दबोचा

अमरोहा में किशोरी पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है आरोप है कि पुरानी रंजिश में आरोपियों ने उसे बहाने से घर से बुलाकर घटना को अंजाम दिया। बुरी तरह झुलसी हालत में छात्रा किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 7 Oct 2024 11:06 PM
share Share

यूपी के अमरोहा में किशोरी पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश में आरोपियों ने उसे बहाने से घर से बुलाकर घटना को अंजाम दिया। बुरी तरह झुलसी हालत में छात्रा किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़िता को उपचार के लिए मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता के भाई ने मामले में पहले दो अज्ञात लोगों पर बहन को अगवा करने के बाद तेजाब डालने का आरोप लगाया। हालांकि बाद में घटना की वजह पुरानी रंजिश बताते हुए गांव निवासी पिता-पुत्र को नामजद कर दिया। वारदात के 14 घंटे बाद मिली एसिड अटैक की सूचना से पुलिस में हड़कंप मचा है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

रहरा थाना क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीण के मुताबिक रविवार रात उनकी 14 वर्षीया छोटी बहन टॉयलेट के लिए उठी तो किसी ने दरवाजे पर आवाज लगाई। उसने दरवाजा खोला तो वहां खड़े दो लोग उसे जंगल में ले गए और पिटाई कर तेजाब उड़ेल दिया। किशोरी बुरी तरह झुलस गई। वह किसी तरह घर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी दी। आनन-फानन में परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना उसे मेरठ के निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मामले को पुलिस केस बताकर कहीं और ले जाने का सुझाव दिया। सोमवार दोपहर चार बजे किशोरी को रहरा थाने लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हॉयर सेंटर रेफर किया गया।

ये भी पढ़ें:यूपी में उड़द का बड़ा खाने से एक ही परिवार के ती लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

किशोरी के भाई ने थाने में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ अगवा कर तेजाब फेंकने की बाबत तहरीर दी। हालांकि, शाम होते-होते तहरीर बदलकर गांव के पिता-पुत्र को आरोपी बना दिया। उसका का कहना है कि 2020 में उसके ताऊ का मर्डर हुआ था जिसके बाद से आरोपी-पिता पुत्र से रंजिश चली आ रही है। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी गांव के स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा है। पुलिस की निगरानी में उसका उपचार मेरठ के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें