Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Two people of died after eating Urad Bada in UP four in critical condition

यूपी में उड़द का बड़ा खाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

  • मिर्जापुर में उड़द का बड़ा खाने से एक ही परिवार के छह लोग बीमार पड़ गए। आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज से पहले ही 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, अन्य तीन की हालत नाजुक है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 02:40 PM
share Share

यूपी के मिर्जापुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां उड़द का बड़ा खाने से एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गए। आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया। जबकि चार अन्य सदस्यों की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। गांव में बड़ा में जहर मिलने की बात भी चर्चा में है।

ये घटना जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र का है। गुरुसंडी चौकी क्षेत्र में टीकापुर मसारी गांव निवासी 70 वर्षीय टेढ़ई बिंद के घर रविवार को उड़द दाल के बड़े बने थे। रात आठ बजे उन्होंने, उनकी पत्नी 65 वर्षीया पतिया देवी, बेटे 40 वर्षीय रमाशंकर, बहू 25 वर्षीया रानी देवी, पोती 13 वर्षीया सीता और छह वर्षीया गीता समेत कई लोगों ने बड़े खाए। रात नौ बजते-बजते सबकी तबीयत खराब हो गई। उल्टी-दस्त से उनकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान पतिया देवी ने दम तोड़ दिया। इस पर परिजनों ने अन्य मरीजों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां सीता की सांसें थम गईं।

सूचना मिलते ही पुलिस निजी अस्पताल पहुंची और सभी बीमारों को दोबारा मंडलीय अस्पताल ले आई। पत्नी और पोती के बाद यहां टेढ़ई बिंद जिंदगी की जंग हार गए। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। डॉक्टरों ने बताया कि रमाशंकर बिंद और रानी की हालत गंभीर है। उन्होंने आशंका जताई कि फूड प्वाइजनिंग से घटना हुई। सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि उड़द के बड़े 50 दिन पुराने रिफाइन तेल में बना था। इससे वे विषाक्त हो गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें