Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़accused of raping teenage girl in hotel caught at chennai airport look out notice police will bring him to gorakhpur

चेन्‍नई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पकड़ा गया होटल में किशोरी से रेप का आरोपी, गोरखपुर लाएगी पुलिस

  • शादी का झांसा देकर रेप किया और फिर पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपित फरार हो गया था। पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था। आरोपित अवधेश जैसे ही चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचा, उसे पकड़ लिया गया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरTue, 11 Feb 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on
चेन्‍नई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पकड़ा गया होटल में किशोरी से रेप का आरोपी, गोरखपुर लाएगी पुलिस

Rape Accused Arrested at Chennai Airport: गोरखपुर के कैंट इलाके के रेलवे स्टेशन स्थित एक होटल में किशोरी से दुष्कर्म करने के मामले में फरार नेपाली युवक अवधेश कुमार को लुक आउट नोटिस की मदद से चेन्नई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। आरोपित के पकड़े जाने की सूचना के बाद चेन्नई रवाना हुई कैंट पुलिस उसे ट्रांजिंट रिमांड पर लेकर गोरखपुर आएगी। इस सप्ताह लुक आउट नोटिस के माध्यम से यह दूसरा आरोपित पकड़ा गया है।

एम्स इलाके में रहने वाली किशोरी ने 26 अगस्त 2024 को कैंट थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सोशल मीडिया की मदद से नेपाल के मूल निवासी अवधेश कुमार से उसकी दोस्ती हो गई। अवधेश उससे मिलने के लिए गोरखपुर आया और एक होटल में लेकर गया। शादी का झांसा देकर रेप किया और फिर पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपित फरार हो गया था। इस पर पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया था। आरोपित अवधेश जैसे ही चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचा, उसे पकड़ लिया गया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपित को ट्रांजिंट रिमांड पर लेकर पुलिस गोरखपुर आएगी। कैंट पुलिस रवाना हो गई है।

ये भी पढ़ें:नाबालिग लड़कियों से देह व्‍यापार कराने वाली रेशमा गिरफ्तार, 2 साथी भी पकड़े गए

चार फरवरी को पकड़ा गया था राम बेलास

पिपराइच थाना क्षेत्र के चौरी गांव निवासी चंद्र प्रताप सिंह ने जालसाजी करके जमीन बेचने के मामले में एम्स थाना क्षेत्र के महादेव झारखंडी टुकड़ा नम्बर एक दिव्यनगर निवासी राम बेलास गुप्ता, उसके भाई हरिकेश गुप्ता तथा बांसगांव कस्बा निवासी हरेन्द्र कुमार सिंह पर अप्रैल 2024 में मुकदमा दर्ज कराया था। केस दर्ज होते ही राम बेलास बैंकाक भाग गया था। पुलिस ने उसके भाई हरिकेश और रहेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया था।

रामबेलास की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 15 हजार रुपये का इनाम रखा था और लुक आउट नोटिस भी जारी कराया था। जैसे ही वह कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरा लुक आउट नोटिस होने की वजह से सुरक्षा कर्मियों ने उसे ट्रेस कर लिया और पिपराइच थाने की पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई।

ये भी पढ़ें:हुक्‍का बार गैंगरेप केस में चार्जशीट, देह व्‍यापार में फंसे 5 होटलों की जांच तेज

इससे पहले लुक आउट पर ये आरोपित पकड़े गए

बड़हलगंज,कोतवाली पुलिस ने देदापार निवासी अनिल कुमार शुक्ला को दो पासपोर्ट बनवाने के मामले में गिरफ्तार किया था। कूटरचित पासपोर्ट बनवा कर विदेश भाग चुके रामेश्वर को लौटते समय दो अप्रैल को कोलकता एयरपोर्ट पर पुलिस ने पकड़ लिया। गोला थाने में दर्ज रेप और धमकी के मामले में आरोपित बड़हलगंज के सचिन कुमार उर्फ गोलू को लुक आउट नोटिस की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार किया। 6 जून 2024 को सचिन कुमार उर्फ गोलू दुबई से बाबतपुर वाराणसी हवाई अड्डा पर उतरा और चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया ।

19 बदमाशों पर जारी हुआ है लुक आउट, सात पकड़े गए

लुक आउट नोटिस से अब तक सात आरोपितों को गोरखपुर पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इसमें से पांच को पुलिस टीम ने गिफ्तार किया है तो दो ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। अब भी जिले के 12 बदमाश विदेश में छिपे हैं, जिनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी है। जिनके खिलाफ लुक आउट जारी हुआ है वे पासपोर्ट की जालसाजी, दुष्कर्म, डीपी एक्ट से जुड़े केस में आरोपित हैं। इनमें सर्वाधिक 12 आरोपितों की संख्या जिले के साउथ इलाके की है। जिले के नार्थ इलाके से दो आरोपित पर लुक आउट नोटिस है तो वहीं शहर क्षेत्र के थानों से क्राइम पर विदेश भागे पांच आरोपितों पर लुक आउट पुलिस ने जारी कराया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें