Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Accident Bareilly Car ran over children returning home with band three dead two injured

बरेली में हादसा: बैंड लेकर घर लौट रहे बच्चों को कार ने रौंदा, तीन की मौत, दो घायल

बरेली में शनिवार की देर रात भीषण हादसा हो गया। बैंड लेकर घर लौट रहे बच्चों को एक कार ने कुचल दिया। हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बुरी तरह से घायल हो गए।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 4 May 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
बरेली में हादसा: बैंड लेकर घर लौट रहे बच्चों को कार ने रौंदा, तीन की मौत, दो घायल

यूपी के बरेली में शनिवार की देर रात भीषण हादसा हो गया। बैंड लेकर घर लौट रहे बच्चों को एक कार ने कुचल दिया। हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो बुरी तरह से घायल हो गए। कार चालक हादसे के बाद मौके से भागा, लेकिन पुलिस की नाकाबंदी के चलते कार को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसा शाही थाना क्षेत्र का है। फिदाई गांव में बारात थी। जहां से करीब 10 मजदूर बैंड लेकर वापस बकैनिया वीरपुर घर लौट रहे थे, इसमें बच्चे भी शामिल थे। शनिवार की देर रात डेढ़ बजे आनंदपुर के पास धनेटा की तरफ से आ रही इको कार ने पांच लोगों को टक्कर मार दी और रौंद कर भाग निकली। हादसे में बकैनिया वीरपुर निवासी रोहित कुमार (16) पुत्र महेंद्र पाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोहित (15) पुत्र कल्याण की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सचिन पुत्र गंगाराम (16) की अस्पताल में मौत हो गई। संजीव पुत्र हरिद्वारी लाल, दशरथ पुत्र वीरपाल गंभीर घायल हो गए।

हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार चालक को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने कार को बरामद कर लिया, लेकिन चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को इलाज के लिए बरेली भेजा गया। सभी घायलों का बरेली के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। बतादें कि करीब चार साल पहले थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर के पास इसी मार्ग पर लकड़ी भर रहे मजदूरों को ट्रक ने रौंद दिया था। जिसमें दो मजदूरों की घटना स्थल मौत हो गई थी। मृतक व ठेली पर काम करने वाले चचेरे तहेरे भाई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें