Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़AAP will support Akhilesh Yadav SP candidates in UP by elections

यूपी में अखिलेश को मिला 'आप' का साथ, उपचुनाव में सपा प्रत्याशियों का करेगी समर्थन

  • आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह सोमवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने कहा कि उपचुनाव में उनकी पार्टी सपा प्रत्याशियों को समर्थन करेगी।

Pawan Kumar Sharma भाषा, लखनऊMon, 4 Nov 2024 06:53 PM
share Share

आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि राज्य विधानसभा की नौ सीट पर होने वाले उपचुनाव में उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशियों का समर्थन करेगी। संजय सिंह ने सोमवार को लखनऊ से ‘आप’ की प्रादेशिक सदस्यता अभियान की शुरुआत की।

आप प्रभारी ने सोमवार को लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात की और कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सपा के लिए प्रचार करेगी। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फायदा पहुंचाने के लिए उपचुनाव की तारीखों को जानबूझकर टाला गया। उन्होंने कहा कि इस कदम से निर्वाचन आयोग सवालों के घेरे में आ गया है। उपचुनाव में (विपक्षी दलों के समूह) समाजवादी पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल के रूप में चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा, 'आप, सपा के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी। भाजपा की नफरत और सांप्रदायिकता की राजनीति को रोकना है।'

संजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'जब उन्हें (भाजपा) सुविधा होगी, उपचुनाव की तारीखें आगे बढ़ा दी जाएंगी।'उन्होंने आरोप लगाया, “मोदी जी और योगी जी जब उद्घाटन और शिलान्यास कर लेते हैं तब चुनाव के तारीखों की घोषणा की जाती है।'

ये भी पढ़ें:टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे, भाजपा की ये पुरानी चाल: अखिलेश यादव

उपचुनाव की तारीखों में बदलाव होने पर उठाए सवाल

संजय सिंह ने आयोग की विश्वसनीयता पर चिंता जताई और राज्य में चुनाव की तारीखें आगे बढ़ाने के पीछे के औचित्य पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उपचुनाव में सपा उम्मीदवारों का समर्थन करेगी और उनके प्रचार और रैलियों में सक्रिय रूप से भाग लेगी। इस बीच आम आदमी पार्टी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि लखनऊ में भारी संख्या में लोगों ने ‘पार्टी’ की सदस्यता ली। पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के सभी 403 निर्वाचन क्षेत्रों में सदस्यता अभियान शुरू किया है और पूरे प्रदेश में 50 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें