सात साल के मासूम पर टूट पड़ा खूंखार कुत्तों का झूंड, नोंच-नोंचकर मार डाला
- संभल में कुत्तों ने दहशत फैला रखी है। मंगलवार को खूंखार कुत्तों के झुंड ने सात से के मासूम को नोंच-नोंचकर मार डाला। बच्चे की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने उसे कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया और लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
यूपी के संभल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां ऐचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सात साल के मासूम को खूंखार कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला। कुत्तों के झुंड ने उस पर उस समय हमला किया जब वह घर से खेत जा रहा था। बच्चे की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने उसे कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया और लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से घर में कोहराम मच गया।
थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर सिरपुड़ा के किसान अशरफ का सात साल का बेटा शान मोहम्मद मंगलवार सुबह घर से खेत जाने के लिए निकला था। खेत में धान की कटाई के चलते पिता समेत अन्य परिजन खेत पर ही थे। मासूम घर से कुछ दूरी पर ही पहुंचा था कि रास्ते में कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया। बच्चा जमीन पर गिर गया और कुत्ते उसे नोंचते रहे। शान मुहम्मद की चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने लाठी-डंडों से कुत्तों को भगाकर बच्चे को उनके चंगुल से छुड़ाया। परिजनों को घटना का पता चला तो वे भी दौड़कर मौके पर पहुंच गए। वे खून से लथपथ बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
इकलौते बेटे की मौत से मातम, गांव में दहशत का माहौल
शाहपुर सिरपुड़ा निवासी अशरफ के इकलौते बेटे की मौत से परिवार में मातम पसर गया। शान मुहम्मद परिवार का इकलौता बेटा था। बेटे का शव देखकर मां अफसीन और बड़ी बहन आयत जहां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं इस घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई। गांव के बच्चे कुत्ते को देखकर घबरा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी कुत्ते हमलावर हो चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से गांव में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, कुत्ते आए दिन बच्चों ही नहीं बल्कि बड़ों को भी घायल कर रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने बच्चे की जान ले ली।