एनटीपीसी की एक बिजली यूनिट मरम्मत के लिए 35 दिन तक रहेगी बंद
एनटीपीसी ऊंचाहार में 210 मेगावाट की क्षमता वाली यूनिट नंबर चार को वार्षिक मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है। इस यूनिट में 35 दिनों तक मरम्मत का काम होगा।
एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट की क्षमता वाली यूनिट नंबर चार को वार्षिक मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है। इस यूनिट में 35 दिनों तक मरम्मत का काम होगा। इस दौरान यह यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं करेगी।
एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या चार को रविवार सुबह बंद कर दिया गया। पावर ग्रिड से इसकी मरम्मत के लिए शेड्यूल मिलने के बाद इसका उत्पादन रोका गया है। 35 दिनों तक इस यूनिट में मरम्मत का कार्य होगा। इसमें बॉयलर लाइसेंस का वार्षिक नवीनीकरण भी कराया जाएगा। इस दौरान अन्य यूनिट अपनी पूरी क्षमता से विद्युत का उत्पादन करेंगी।
एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता की पांच इकाइयां हैं। 500 मेगावाट क्षमता की एक यूनिट है। ऊंचाहार परियोजना की उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट है। एक यूनिट बंद हो जाने के बाद अब इस परियोजना की उत्पादन क्षमता घटकर 1340 मेगावाट रह गई है। यहां से बिजली कई राज्यों को जाती है। हालांकि इस समय मौसम अच्छा है। गर्मी की तुलना में मांग कम है। इसलिए बिजली की बहुत मारामारी नहीं रहेगी।