Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A person died during treatment in the hospital, a case was filed against the doctor

अस्पताल में उपचार के दौरान हुई व्यक्ति की मौत, डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कस्बा मुरसान के सरस्वती हॉस्पिटल में उपचार के दौरान नवंबर 2023 में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसे लेकर मृतक के भाई नगला हेमा निवासी ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Sunil Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 06:07 PM
share Share

कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव नगला हेमा निवासी हीरालाल की 17 नवंबर 2023 को अचानक से हालत खराब हो गई थी। जिस पर परिवार के लोग उनको मुरसान के रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सरस्वती हॉस्पिटल ले गए थे। यहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। अब इसे लेकर मृतक के भाई बृजमोहन पुत्र भगवानदास निवासी नगला हेमा ने डॉक्टर के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बृजमोहन ने कहा है कि उनके भाई हीरालाल 17 नवंबर 2023 को अचानक से बीमार हो गए। जिस पर उनको सरस्वती हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां पर मिले डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने हीरालाल को भर्ती कर लिया। आरोप है कि हीरालाल को गलत डायग्नोसिस देकर गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिससे हीरालाल की उपचार दौरान हालत बिगड़ गई। आरोप है कि डॉक्टर ने अपनी कमी छुपाने के लिए आगरा रेफर कर दिया। जबकि हीरालाल की मौत हो चुकी थी। आरोप है कि डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने उपचार दौरान भारी भूल करके अनियमितता एवं लापरवाही बरती, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इसे लेकर हॉस्पिटल पर काफी हंगामा भी हुआ, पुलिस भी मौके पर आ गई थी। शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया। स्थानीय पुलिस पर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप भी है। जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। अब इस मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें