Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A new twist in the ransom of Rs 10 crore by kidnapping the moneylender s son Rapido spoiled the game

सर्राफ के बेटे को अगवा कर दस करोड़ की फिरौती में नया मोड़, रैपिडो ने कर दिया खेल खराब

गोरखपुर में राजघाट के हिंदी बाजार के रहने वाले सर्राफ के बेटे का अपहरण कर 10 करोड़ की फिरौती मांगे जाने के मामले से जिले में सनसनी फैल गई। पुलिस ने जांच शुरू की तो फिरौती की चिट्ठी लाने वाले रैपिडो चालक ने खेल खराब कर दिया।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, गोरखपुर । वरिष्ठ संवाददाताThu, 23 Jan 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on
सर्राफ के बेटे को अगवा कर दस करोड़ की फिरौती में नया मोड़, रैपिडो ने कर दिया खेल खराब

गोरखपुर में राजघाट के हिंदी बाजार के रहने वाले सर्राफ के बेटे का अपहरण कर 10 करोड़ की फिरौती मांगे जाने के मामले से जिले में सनसनी फैल गई। सराफा के पिता भीम सावंत की सूचना पर पुलिस को बताया था कि उनके बेटे को अगवा कर लिया गया है और अपहरणकर्ताओं ने चिट्ठी के जरिए फिरौती मांगी है। लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो मामला एक चौंकाने वाले मोड़ पर आ गया। छानबीन करने पर पता चला कि जिस कपड़े में चिट्टी थी उसे रोहित ने खुद ही रैपिडो के डिलीवरी बॉय से घर भेजा था।

चौधरी गली में रहने वाले भीम सावंत ने राजघाट थाना पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि बुधवार की सुबह उनका बेटा रोहित सावंत स्कूटी लेकर जीडीए टावर अपने दोस्त के बुलाने पर गया था। तभी से उसका फोन बंद था। कुछ ही देर बाद घर पर एक डिलीवरी बॉय स्वेटर और एक चिट्ठी लेकर पहुंचा, जिसमें 10 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी।पुलिस को मामला संदिग्ध लगा, तो उन्होंने तुरंत जांच शुरू की। काल डिटेल और सीसी कैमरे का फुटेज खंगालने पर पुलिस को पता चला कि इस "अपहरण" का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि खुद रोहित है।

खुद ही डिलीवरी बॉय को बुलाया था :

पुलिस जांच में पता चला कि बुधवार सुबह 10:38 बजे रोहित ने अपने फोन से रैपिडो के एक डिलीवरी बॉय को बुलाया। 10:54 बजे उसने डिलीवरी बॉय को 40 रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया और स्वेटर में एक चिट्ठी रखकर उसे घर पहुंचाने के लिए कहते हुए अपने पिता का मोबाइल नंबर दिया।डिलीवरी बॉय के घर पहुंचने पर फोन करके कंफर्म भी किया कि स्वेटर पहुंचा या नहीं।

दोस्त की कार लेकर निकला है

रोहित ने अपनी स्कूटी गोलघर में दुकान चलाने वाले दोस्त के यहां खड़ी कर दी।सुबह 10:56 बजे जीडीए की पार्किंग में खड़ी अपने दोस्त विनय सिंह की गाड़ी (नंबर UP53EM8079), जो कई महीनों से उसके पास थी, से निकला।सीसी कैमरे का फुटेज चेक करने पर वह अकेले ही पार्किं में जाते हुए दिख रहा है।कुछ देर बाद उसकी कार छात्रसंघ चौराहे पर दिखी।

कर्ज की वजह से घर छोड़ने की चर्चा :

पुलिस की पूछताछ और शुरुआती जांच से यह सामने आया है कि रोहित भारी कर्ज में डूबा हुआ था। आर्थिक संकट से घिरा रोहित इससे बचने के लिए एक बड़ी योजना बनाना चाहता था। उसने खुद को गायब दिखाने और परिवार को मानसिक तनाव में डालकर फिरौती की साजिश रची, ताकि वह अपने कर्जदाताओं से बच सके।

डिलीवरी बॉय बना गवाह

पुलिस ने जब डिलीवरी बॉय से पूछताछ की, तो उसने रोहित की तस्वीर पहचान ली और बताया कि वही शख्स था, जिसने उसे स्वेटर और चिट्ठी दी थी। डिलीवरी बॉय की गवाही और कॉल रिकार्ड ने मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।

एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने के अनुसार जांच में यह पता चला है कि रोहित खुद ही कार लेकर निकला है। सीसी फुटेज व सर्विलांस की मदद से उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें