Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A huge fire broke out in Aligarh fruit market late at night causing chaos loss of lakhs

अलीगढ़ के फल मंडी में देर रात भीषण आग, मची अफरातफरी, लाखों का नुकसान

  • यूपी के अलीगढ़ जिले के फल मंडी में देर रात भीषण आग लग गई। आग से अफरातफरी मच गई। एक के बाद एक तीन दुकानें चपेट में आ गईं। आग से लाखों का नुकसान हो गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
अलीगढ़ के फल मंडी में देर रात भीषण आग, मची अफरातफरी, लाखों का नुकसान

यूपी के अलीगढ़ में बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सारसौल फल मंडी में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। इसमें एक के बाद एक तीन दुकानें चपेट में आ गईं। इससे अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, मगर लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दमकल की चार गाड़ियां व थाना पुलिस आग बुझाने में जुटी रहीं। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

सराय सुल्तानी निवासी इरशाद की फल मंडी में विशाल फ्रूट कंपनी के नाम से दुकान है। सोमवार देररात 12 बजे मंडी में गाड़ियों से माल को अनलोड करने का काम चल रहा था, तभी इरशाद की दुकान में धुआं उठता दिखा। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही आग लग गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, मगर कुछ ही देर में इसके बगल वाली दो और दुकानें चपेट में आ गईं। ये दुकानें शाकिर व शादाब की हैं। सूचना पर दुकानों के मालिक पहुंच गए।

कुछ ही देर में थाना बन्नादेवी के प्रभारी पंकज कुमार मिश्रा, फायर स्टेशन बन्नादेवी के प्रभारी संजीव कुमार सिंह पुलिस फोर्स व दमकल के साथ पहुंचे। इस दौरान तीन गाड़ी बन्नादेवी फायर स्टेशन व एक गाड़ी गभाना फायर स्टेशन से बुलाई गई। दुकानों में फल, प्लास्टिक की क्रेट भरी पड़ी थीं। इसके चलते आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। इंस्पेक्टर पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि कोई जनहानि नहीं है। दुकानों में रखा सामान जल गया है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सिगरेट से लगी थी भीषण आग, जांच रिपोर्ट में खुलासा
अगला लेखऐप पर पढ़ें