Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A helper will be available for every patient in PGI

पीजीआई में हर मरीज को मिलेगा एक हेल्पर, ओपीडी में रजिस्ट्रेशन से लेकर डॉक्टर से परामर्श तक करेंगे मदद

  • पीजीआई की ओपीडी में अब वीआईपी के साथ-साथ आम मरीजों को भी मदद के लिए मरीज हेल्पर मिलेंगे। यह मरीज का रजिस्ट्रेशन करवाने, डॉक्टर से परामर्श करवाने, टेस्ट करवाने के साथ ही भर्ती मरीजों को वार्ड तक पहुंचाने में मदद करेंगे।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 3 Oct 2024 09:44 PM
share Share
Follow Us on

पीजीआई की ओपीडी में अब वीआईपी के साथ सामान्य रोगियों को मदद के लिये पेशेंट हेल्पर मिलेंगे। यह रोगी का रजिस्ट्रेशन करवाने से लेकर डॉक्टर को दिखाने और जांच के साथ ही भर्ती रोगियों को वार्ड तक पहुंचाने में सहयोग करेंगे। संस्थान प्रशासन ने नई सुविधा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। ओपीडी में अतिरिक्ति पेशेंट हेल्पर तैनात किये जाएंगे। ताकि रोगियों को किसी भी काम के लिय भटकना न पड़े।

पीजीआई की ओपीडी रोज करीब तीन हजार रोगी आते हैं। रोगियों का दबाव बहुत होती है। अधिकांश रोगी गरीब व ग्रामीण इलाकों से होते हैं। इन्हें सही जानकारी न होने की वजह से रजिस्ट्रेशन से लेकर डॉक्टर को दिखाने से लेकर अन्य काम के लिये भटकते रहते हैं। पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया कि रोगियों की सहूलियत को लेकर ओपीडी में नई सुविधा शुरू करने पर काम किया जा रहा है। ओपीडी में जगह जगह पर रोगियों की मदद के लिये कर्मचारी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:KGMU में बोनमैरो ट्रांसप्लांट के लिए अलग यूनिट, 2.70 करोड़ की लागत से होगा तैयार

यह कर्मचारी रोगियों को रजिस्ट्रेशन करवाने से लेकर डॉक्टर को दिखाने, रिपोर्ट लेने से लेकर जांच व भर्ती में मदद करेंगे। निदेशक ने बताया कि ऑन लाइन पंजीकरण कराकर आने वाले हर रोगी को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके लिए कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि मरीजों को मदद मुहैया करायी जा सके।

अगला लेखऐप पर पढ़ें