Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़young man raped a mute and deaf innocent girl mother found her daughter soaked in blood

यूपी में मूक बधिर मासूम के साथ दरिंदगी, घर में घुसकर युवक ने किया रेप, मां को खून से लथपथ मिली बच्ची

  • ललितपुर में घर में अकेली दस साल की मूक बधिर मासूम के साथ युवक ने दरिंदगी की और भाग निकला। घर लौटी मां और पिता ने बेटी को खून से लथपथ देखा तो थाने जाकर पुलिस को सूचना दी। वहीं, पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, ललितपुरMon, 21 Oct 2024 09:50 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के ललितपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां घर में अकेली दस साल की मूक बधिर मासूम के साथ युवक ने दरिंदगी की और भाग निकला। घर लौटी मां और पिता ने बेटी को खून से लथपथ देखा तो थाने जाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मासूम को जिला अस्पताल भेजा। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मासूम को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।

ये घटना जखौरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाला एक दंपति मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। अक्सर दोनों के काम पर जाने पर उनकी मूक बधिर बेटी घर में अकेली रहती है। रविवार को पति मूंगफली बेचने गया था, जबकि पत्नी मजदूरी को गई थी। प्रतिदिन की तरह बेटी घर पर अकेली थी। मजदूरी के बाद देर शाम पत्नी घर लौटी तो बेटी को देख उसके होश उड़ गए। बेटी जमीन पर रक्तरंजित हालत में पड़ी थी और प्राइवेट पार्ट से रक्तस्राव हो रहा था। बेटी की हालत देख मां की चीख निकल गई।

ये भी पढ़ें:यूपी में पांच साल की बच्ची से छह साल के बच्चे समेत तीन नाबालिगों ने किया गैंगरेप

पति को जानकारी दी तो कुछ देर में वह भी घर आ गया। बेटी को गोद में लेकर दोनों सीधे थाने पहुंचे। मासूम की हालत देख पुलिसकर्मी भी डर गए और तत्काल दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर बच्ची को जिला अस्पताल भेजा। यहां मेडिकल परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय और जखौरा थाना प्रभारी राहुल राठौर गांव पहुंचे और घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की। उन्होंने कहा पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में लगाई गई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें